देहरादून2दिसम्बर24*उत्तराखंड खटीमा मझोला मार्ग को लेकर धरना प्रदर्शन,
मनोज वाधवा
(चरनसिंह सरारी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी मझोला सदस्य रमेश चंद्र जोशी, रामू ने कहा कि
क्षेत्रीय विधायक द्वारा खटीमा मझोला मार्ग को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उस रोड का निर्माण शीघ्र शुरू होने वाला है।लगभग 20 लाख रुपए की लागत से गड्ढे भरने का काम हो चुका है 2 करोड़ 59 लाख का प्रस्ताव रीजनल ऑफिस देहरादून से भारत सरकार को प्रेषित किया जा चुका है जिसकी इसी सप्ताह टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से शीघ्र ही 92 करोड़ की लागत से खटीमा मझोला सीसी रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा जिसकी चौड़ाई 10 मीटर होगी उससे पूर्व रोड के डामरीकरण के लिए लगभग 3 करोड़ की धनराशि अमुक्त कर निर्माण कार्य कराया जाएगा। बिजली पोल शिफ्टिंग चौड़ीकरण में आने वाले वृक्षों का कटान बड़ी पुलियों का निर्माण एवं जल संस्थान की पाइपलाइन की शिफ्टिंग का कार्य ,रोड निर्माण के साथ-साथ संपन्न होगा, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खटीमा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संपर्क में है खटीमा का कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा, क्षेत्रीय विधायक अपना आचरण बदले और धरने प्रदर्शन की नौटंकी करना बंद करें और विकास कार्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किए जा रहे कार्यों का झूठा श्रेय लेन का प्रयास न करें क्षेत्रीय जनता के साथ अपने कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर झूठी वाहवाही लूटना क्षेत्रीय विधायक को शोभा नहीं देता। विधायक के तीन वर्ष के कार्यकाल को देखकर जनता ऊब चुकी है नौसर मण्डल अध्यक्ष सोमनाथ मौर्य ने कहा कि विधायक अपने तीन साल के कोई ऐसे तीन काम गिनाए जो उन्होंने जनता के लिए किए हो पूरे उत्तराखंड में सबसे ज़्यादा नौटंकी बाजी करने की उपाधि उनको मिलनी चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र राणा, नगर महामंत्री मनोज वाधवा, नौसर मण्डल अध्यक्ष सोमनाथ मौर्य, मानस बत्रा, भास्कर जोशी, कमल चौहान, राहुल सक्सेना, करण यादव आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला