October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून19सितम्बर24* निर्माण को लेकर एमडीडीए के वीसी हुए सख्त, आज किए कई अनाधिकृत निर्माण सील,

देहरादून19सितम्बर24* निर्माण को लेकर एमडीडीए के वीसी हुए सख्त, आज किए कई अनाधिकृत निर्माण सील,

देहरादून19सितम्बर24* निर्माण को लेकर एमडीडीए के वीसी हुए सख्त, आज किए कई अनाधिकृत निर्माण सील,

सागर मलिक

VC MDDA बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में लगातार देहरादून शहर में अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत निर्माण पर लगातार जारी हैं ऐसे में आज भी MDDA ने भी कई निर्माण कार्य सील किए,

भरत विहार, श्री देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड, ऋषिकेश, देहरादून में पुनित शर्मा के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम महोदय/महोदया के पत्र के माध्यम से आदेश द्वारा सील किया गया। संख्या 2698/आर-1339/एस-ऋषिकेश /2023 दिनांक 13/09/2024 मैं स्वयं एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार व हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहा।

भरत विहार, श्री देव सुमन डिग्री कॉलेज के सामने, हरिद्वार रोड, रुशिकेश, देहरादून में अर्पित सैनी के अनाधिकृत निर्माण को एसडीएम महोदय/महोदया के पत्र के माध्यम से आदेश द्वारा सील किया गया। संख्या 2700/आर-0020/एस-ऋषिकेश /2025 दिनांक 13/09/2024 मैं स्वयं एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार व हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहा।