देहरादून18सितम्बर24* डीएम ग्राहक बनकर पहुंचे शराब के ठेके पर, ओवर रेटिंग समेत कई अनियमितताएं पकड़ी,
सागर मलिक
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी और उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्वयं ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर छापेमारी की। यहां दुकान में ओवर रेटिंग सहित कई अन्य अनियमिताएं पाई गई।
जिलाधिकारी को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी। आज शाम को जिलाधिकार स्वयं वाहन चलाकर ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में स्थित शराब के ठेके तक पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी। जिलाधिकारी ने ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर खुद की छापेमारी ओवर रेटिंग सहित पाई गई अनियमिताएं। स्वयं वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे जिलाधिकारी। लंबे समय से मिल रही थी ओवर रेटिंग की शिकायत। जिलाधिकारी ने स्वयं खरीददार बनकर लाइन में लगकर खरीदी शराब की बोतल। सेल्स मैन ने डीएम को 660 की बोतल, 680 रुपए में दी,
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए