देहरादून18सितम्बर24* डीएम ग्राहक बनकर पहुंचे शराब के ठेके पर, ओवर रेटिंग समेत कई अनियमितताएं पकड़ी,
सागर मलिक
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी और उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्वयं ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर छापेमारी की। यहां दुकान में ओवर रेटिंग सहित कई अन्य अनियमिताएं पाई गई।
जिलाधिकारी को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी। आज शाम को जिलाधिकार स्वयं वाहन चलाकर ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में स्थित शराब के ठेके तक पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी। जिलाधिकारी ने ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर खुद की छापेमारी ओवर रेटिंग सहित पाई गई अनियमिताएं। स्वयं वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे जिलाधिकारी। लंबे समय से मिल रही थी ओवर रेटिंग की शिकायत। जिलाधिकारी ने स्वयं खरीददार बनकर लाइन में लगकर खरीदी शराब की बोतल। सेल्स मैन ने डीएम को 660 की बोतल, 680 रुपए में दी,
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।