देहरादून18सितम्बर24* डीएम ग्राहक बनकर पहुंचे शराब के ठेके पर, ओवर रेटिंग समेत कई अनियमितताएं पकड़ी,
सागर मलिक
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी और उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्वयं ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर छापेमारी की। यहां दुकान में ओवर रेटिंग सहित कई अन्य अनियमिताएं पाई गई।
जिलाधिकारी को शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी। आज शाम को जिलाधिकार स्वयं वाहन चलाकर ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में स्थित शराब के ठेके तक पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी। जिलाधिकारी ने ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर खुद की छापेमारी ओवर रेटिंग सहित पाई गई अनियमिताएं। स्वयं वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे जिलाधिकारी। लंबे समय से मिल रही थी ओवर रेटिंग की शिकायत। जिलाधिकारी ने स्वयं खरीददार बनकर लाइन में लगकर खरीदी शराब की बोतल। सेल्स मैन ने डीएम को 660 की बोतल, 680 रुपए में दी,
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला