September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून16सितम्बर25*🌩️ देहरादून में क़हर बनकर फटा बादल!**सहस्त्रधारा में मचा हाहाकार

देहरादून16सितम्बर25*🌩️ देहरादून में क़हर बनकर फटा बादल!**सहस्त्रधारा में मचा हाहाकार

देहरादून16सितम्बर25*🌩️ देहरादून में क़हर बनकर फटा बादल!**सहस्त्रधारा में मचा हाहाकार, होटल, दुकानें और गाड़ियां बह गईं, दो लोग लापता*

देहरादून से संतोष सिंह बिष्ट की रिपोर्ट यूपीआजतक

*देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में बीती रात आसमान से मौत बरसी। मशहूर पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। देखते ही देखते बाज़ारों में मलबा और पानी का सैलाब उमड़ा, जिसने कई होटल, दुकानें और गाड़ियां बहा दीं। इस भीषण आपदा में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।*

*मुख्य बाजार में 1 से 2 फीट मलबा जम गया, जिससे दर्जनों दुकानें और 2–3 बड़े होटल पूरी तरह तबाह हो गए। कई वाहन तेज़ धारा में बहकर दूर जा गिरे। आईटी पार्क की सड़कें नदी में तब्दील हो गईं और तपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पानी भर जाने से शिवलिंग तक डूब गया।*

*स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में पानी का रौद्र रूप ऐसा उमड़ा कि पूरा इलाका जलप्रलय में बदल गया। करलिगाड़ नाला और तमसा नदी विकराल रूप में उफान मारने लगीं। जिला प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुट गया है।*

*जिलाधिकारी साविन बंसल ने रात में ही घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल प्रशासन की ओर से जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हालात बेहद गंभीर बताए जा रहे हैं…*

Taza Khabar