देहरादून16जुलाई24*एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सागर मलिक
दिनांक 16 जुलाई 2024 को प्रातः 10:30 बजे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत स्थान संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह निकट आकाशवाणी केंद्र रिस्पना पुल एव पोस्ट संख्या 01 उत्तरी प्रभाग द्वारा प्रात: 06:30 बजे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत प्राचीन सुरा देवी मंदिर शहनसही आश्रम राजपुर रोड देहरादून में नागरिक सुरक्षा संगठन के श्री श्यामेंद्र कुमार साहू उप नियंत्रक के पर्यवेक्षण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया, कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी श्री रमेश चन्द शर्मा, श्री रवीन्द्र मोहन काला, श्री लोकेश गर्ग, श्री सूर्य प्रकाश भट्ट, श्री विनोद कुमार यादव, श्री राज कुमार बत्रा, श्री पवन कुमार, श्री नवीन कुमार, श्री अरूण थपलियाल, श्री मनोज थपलियाल,श्री वीरेन्द्र कुमार, रंजू देवी,श्री नीरज कुमार उनियाल, बीना उपाध्याय, मीना शर्मा, श्री ओम प्रकाश पांडे, श्री राज कुमार प्रजापति, नन्दी देवी, आभा शर्मा, डॉ मुशीर अंजुम, श्री गुरू नैन,श्री नरेन्द्र सिंह पवार, श्री मेहराज मोहन, श्री विपिन चचरा, श्री आनन्द सिंह गुसाईं,श्री पंकज जोशी, श्री प्रमोद राणा आदि उपस्थित रहे।
अतः अनुरोध है कि अपने सम्मानित दैनिक जागरण पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू
उपनियंत्रक,
नागरिक सुरक्षा देहरादून।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇