देहरादून15मार्च25*महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने सहकर्मी सिपाही पर रेप का आरोप लगाते हुए करायी FIR दर्ज।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने सहकर्मी सिपाही पर होटल में रेप का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने सिपाही असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
FIR में क्या लिखा गया..
पीड़िता ने बताया आरोपी और उसकी एक साथ ड्यूटी थी।एक दिन वो अपनी ड्यूटी पर थोड़ी देरी से आई थी, जिस कारण अधिकारी ने उससे स्पष्टीकरण मांग लिया। इसीलिए महिला दारोगा ने उस दिन शहर के किसी होटल में रुकने का मन बनाया, ताकि वो अगले दिन समय से अपने ऑफिस पहुंचे सके।महिला दारोगा का कहना है कि उसका घर ड्यूटी स्थल से काफी दूर है, इसीलिए उसने उस समय ऐसा किया था।पीड़िता के मुताबिक ऑफिस का सारा काम आरोपी सिपाही ही करता था। इसीलिए उसने आरोपी सिपाही को होटल में उसके लिए कमरा बुक करने को कहा। आरोपी सिपाही असलम ने कहा कि उसने होटल में कमरा बुक करा दिया है। ड्यूटी खत्म होने के बाद आरोपी, महिला को लेकर होटल गया और उसे कमरे में छोड़ दिया।
आरोप है कि रूम देखने के बहाने आरोपी भी उसके कमरे में आ गया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया।पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपी पर रेप के दौरान उसका वीडियो भी बनाने का आरोप लग
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*