देहरादून15जनवरी25*एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत को ‘मास सुसाइड’ मान रही राजस्थान पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला…*
*देहरादून (उत्तराखंड):* मंगलवार को जब पूरा देश मकर संक्रांति का पर्व मना रहा था, तो राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बाजालीज क्षेत्र में उत्तराखंड के 4 श्रद्धालुओं के शव मिलने से हड़कंप मच गया था. ये सभी लोग एक ही परिवार के थे. चारों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने राजस्थान से लेकर उत्तराखंड तक सनसनी फैला दी थी.राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में मिले थे चार शव: दरअसल देहरादून से राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चारों 11 जनवरी को देहरादून से बालाजी के दर्शन को गए थे. पिता और बेटा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी करते थे. मृतकों में दंपति, बेटा और विवाहित बेटी शामिल हैं. चारों के शव मेंहदीपुर की धर्मशाला के कमरे में मिले. घटना की जांच जारी है, प्रथम दृष्टया राजस्थान पुलिस इसे सामूहिक सुसाइड मान रही है.मंगलवार सुबह कर चुके थे बालाजी के दर्शन: उधर सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुरेंद्र के परिवार के चारों सदस्यों ने मंगलवार सुबह यानी मकर संक्रांति के दिन बालाजी महाराज के दर्शन कर लिए थे. सुबह 8 बजे वो बालाजी के दर्शन करके धर्मशाला लौट आए थे.देहरादून पुलिस ने क्या कहा: दून पुलिस के अनुसार- रायपुर स्थित बांगखाला चकतुनवाला निवासी 58 वर्षीय सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, उनकी पत्नी 55 वर्षीय कमलेश, 33 वर्षीय बेटा नितिन कुमार और 32 वर्षीय बेटी नीलम 11 जनवरी को देहरादून से ट्रेन में बैठकर राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए गए थे. चारों मेहंदीपुर की रामकृष्ण धर्मशाला में कमरा नंबर 119 में ठहरे थे.
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग