देहरादून14मार्च25*नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम मनाया
राजकुमार केसरवानी
94129 81 371
देहरादून
देहरादून नेशनलिस्ट यूनियन आफॅ जर्नलिस्ट्स ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम मनाया सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पंकज मैसोन ने कहा एक सांस्कृतिक वैभव से परिपूर्ण पर्व है। हर वर्ग, जाति, धर्म और संप्रदाय के लोग इसे बड़े उत्साह एवं आनंद के साथ मनाते हैं विशिष्ट अतिथि बालेश बवानिया पूर्व सदस्य डीपी विज्ञापन मान्यता समिति भारत सरकार ने कहा होली रंगों का त्यौहार है इस त्योहार को सबको भाईचारे के साथ मिलकर बनाना चाहिए वरिष्ठ पत्रकार सुशील त्यागी एन यू जे आई के पूर्व प्रदेश महामंत्री हर्बल गुलाल का इस्तेमाल करें गिले शिकवे को दूर कर होली का त्योहार मनाए जगदीश धीमान ने कहा होली पर्व सब मिलजुलकर मनाएं लड़ाई झगड़े से दूर रहे क्योंकि होली भी एक सुंदर पर्व है पुराने गिले शिकवे दूर भी होली पर खत्म हो जाते हैं। गिरधर शर्मा पूर्व महामंत्री दून प्रेस क्लब देहरादून होली के पर्व पर अपने रंगारंग चुटकुले सुनाते हुए सब का मन मोह कर पूरे कार्यक्रम को हंसी के माहौल में बदल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं मनमोहन लाखेड़ा पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब देहरादून होली के अवसर पर उन्होंने कहा पत्रकारों के होली मिलन कार्यक्रमों को लेकर जनता में एक अच्छा संदेश जाता है सभी को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा रंग और उल्लास का प्रसिद्ध लोकपर्व होली सभी के लिए मंगलमय हो। पंकज मैसोन द्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय लूथारा व उपाध्यक्ष राहुल को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार मोगा ने सभी अतिथि गणों का यूनियन की ओर से अभिनंदन कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि को शोल उड़ा कर उनको सम्मानित किया अपने सभी आए वरिष्ठ पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा का भी आभार व्यक्त किया। मौजूद पत्रकारों में मनजीत सिंह, विपिन खन्ना,अभिनव त्यागी, कुलदीप जखमोला, ओमप्रकाश बधानी, चंद्रप्रकाश नौटियाल, सेमवाल , छाबड़ा ,अरुण दीक्षित, पुष्पा जगूड़ी , मानसिंह,रितु, आशा व नीरज कुमार, कटारिया गुड्डू भाई, दीपक धीमन ,आदि उपस्थित थे।
More Stories
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
सहारनपुर14मार्च25*सांसद इमरान मसूद ने आपसी भाईचारे के लिए रमज़ान में खेली होली*