देहरादून12सितम्बर24*उत्तराखंड: छात्रवृति घोटाले में शामिल अफसर समेत 8 के खिलाफ़ सख़्त एक्शन, गीता राम नौटियाल और अनुराग शंखधर के खिलाफ़ चार्ज शीट दाखिल,
सागर मलिक
छात्रवृत्ति घपले में शामिल अफसर समेत 8 के खिलाफ सख्त ऐक्शन, ED की यह खास तैयारी
एसआईटी ने दून-हरिद्वार के कई शिक्षण संस्थानों और सरकारी अफसरों पर बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज किए। एसआईटी जांच के बीच ईडी ने भी संज्ञान लिया। वर्ष 2022 से ईडी ने सभी आरोपियों को नोटिस भेजने शुरू किए।
समाज कल्याण विभाग के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट का स्पेशल जज-ईडी प्रेम सिंह खिमाल की कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख आठ नवंबर तय की
लिहाजा, आरोपियों को अदालत में पेशी के लिए अब नोटिस जारी किए जाएंगे। बता दें कि ईडी ने समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन अफसर गीताराम नौटियाल और अनुराग शंखधर समेत आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
आरोपियों में एक शिक्षण संस्थान के तीन पदाधिकारी भी हैं। उत्तराखंड में वर्ष 2017 में छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया था। इस घोटाले की जांच के लिए 2019 में एसआईटी का गठन किया गया।
एसआईटी ने दून-हरिद्वार के कई शिक्षण संस्थानों और सरकारी अफसरों पर बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज किए। एसआईटी जांच के बीच ईडी ने भी संज्ञान लिया। वर्ष 2022 से ईडी ने सभी आरोपियों को नोटिस भेजने शुरू किए।
शंखधर-नौटियाल समेत आठ हैं आरोपी
बीते दिनों मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पहली चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसमें वली ग्रामोद्योग विकास संस्थान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, सचिव संजय बंसल, कोषाध्यक्ष नरुद्दीन गाजी, तत्कालीन समाज कल्याण अफसर अनुराग शंखधर एवं गीताराम नौटियाल, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी सोमप्रकाश, मुनेश कुमार, विनोद नैथानी आरोपी हैं।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*