देहरादून06सितम्बर*- 70 सीटों पर चुनाव होगा राजेंद्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी ।
रिपोर्टर :- ज़फ़र अंसारी।
स्थान:- लालकुआं ।
एकर:- चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है । वैसे वैसे हर पार्टी अपना दमखम दिखाने में जुट गई है । पहले भाजपा की रैली फिर कांग्रेस की रैली अब समाजवादी पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है । और लगातार अलग-अलग विधानसभा में जाकर अपनी नीति और रीति को समझाने में जुटी है ।
इसी बीच लालकुआं पहुंचे राजेंद्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी ने बताया कि समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है । और जनता कांग्रेस और भाजपा से तंग हो चुकी है । अब एक ही विकल्प समाजवादी पार्टी का है । जोकि जनता को तय करना है । और हम अपने 70 विधानसभा में प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़वाएंगे । और 2022 में हमारी सरकार ही बनेगी ।
बाइट राजेंद्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी
More Stories
मिर्जापुर21जुलाई25 *पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सपा का हल्ला बोल*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन*
मिर्जापुर: 20जुलाई 25 *प्रशिक्षणार्थीयो के वाहिनी आगमन पर स्वागत*
मिर्जापुर: 21जुलाई 25 *एफ०एस०डी०एo ने छापामार कार्यवाही कर जॉच हेतु नमूना सग्रह किया*