देहरादून03मार्च25*शहरी विकास विभाग द्वारा सीवर पानी और सड़कों के आधे अधूरे कार्यों से आम जन मानस में रोष,
सागर मलिक
कन्हैया विहार वार्ड नंबर 84 में सीवर पानी और सड़कों के आधे अधूरे कार्यों से जुझते हुए तीन साल पूरे हो गए हैं, पूरे वार्ड में एक भी जगह ऐसी नहीं हैं कि 100% कार्य पूरा हुआ हो, कन्हैया विहार शिवालिक एनक्लेव और शांति विहार को लेकर हर रोज़ मेरी बात प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जतिन सैनी और श्री संजीव प्रधान जी से दिन में कई कई बार होती हैं, अभी बीते सितंबर में श्री जतिन सैनी और श्री संजीव प्रधान और इनकी पूरी टीम की विजिट कन्हैया विहार में हुई तब इन लोगों ने बोलो था कि कन्हैया विहार दिसंबर 24 में फाइनल हो जाएगा, अब मार्च आ गया है, इन 6 महीने में 10% कार्य हुआ है, जगह जगह खोद कर ये लोग भूल जाते हैं, जगह जगह इनके चैंबर खुले पड़े हैं, और जगह जगह गहरे गहरे खड्डे छोड़ कर भूल गए हैं, अभी पूरा बंजारा वाला खराब हालत से जुझ रहे है,

More Stories
जम्मू कश्मीर 05सितम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान
अखनऊ 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
*नई दिल्ली 5 दिसंबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शुक्रवार सुबह तक के मुख्य समाचार..!*