देहरादून 22अप्रैल25 में LGBT समुदाय ने सडक पर मार्च निकाला।
इन्होने प्राइड वॉक निकालकर अपनी पहचान को सेलिब्रेट किया। इस अनोखे मार्च को देखने के लिए लोगो की भीड़ जुटी। 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये फैसला….भारत में लेस्बियन (#Lesbian), गे (#gay), बाइसेक्शुअल (#Bisexual) एवं ट्रांसजेंडर (#Transgender) (एलजीबीटी) लोगों को सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।हालांकि पिछले एक दशक में, एलजीबीटी लोगों को काफी अधिकार मिले हैं। 6 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को असंवैधानिक घोषित करके समलैंगिकता के अपराधीकरण को समाप्त कर दिया था। हालांकि इस समुदाय के लोगों को अभी आपस में विवाह करने की अनुमति नहीं है।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*