January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून 22अप्रैल25 में LGBT समुदाय ने सडक पर मार्च निकाला।

देहरादून 22अप्रैल25 में LGBT समुदाय ने सडक पर मार्च निकाला।

देहरादून 22अप्रैल25 में LGBT समुदाय ने सडक पर मार्च निकाला।

इन्होने प्राइड वॉक निकालकर अपनी पहचान को सेलिब्रेट किया। इस अनोखे मार्च को देखने के लिए लोगो की भीड़ जुटी। 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये फैसला….भारत में लेस्बियन (#Lesbian), गे (#gay), बाइसेक्शुअल (#Bisexual) एवं ट्रांसजेंडर (#Transgender) (एलजीबीटी) लोगों को सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।हालांकि पिछले एक दशक में, एलजीबीटी लोगों को काफी अधिकार मिले हैं। 6 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को असंवैधानिक घोषित करके समलैंगिकता के अपराधीकरण को समाप्त कर दिया था। हालांकि इस समुदाय के लोगों को अभी आपस में विवाह करने की अनुमति नहीं है।

Taza Khabar