देवबन्द16फरवरी25 : देवबंद में सपा का शक्ति प्रदर्शन!
*पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने झोंकी ताकत – रणसूरा में सपा का बड़ा सम्मेलन, दिग्गज नेता करेंगे सरकार को घेरने की तैयारी*
देवबंद: उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने देवबंद क्षेत्र के त्यागी बहुल गांवों में ताबड़तोड़ दौरा कर अपनी रणनीति को धार दी है। रणसूरा गांव में होने वाली जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है।
गांव-गांव जाकर जनता को किया जागरूक
पूर्व विधायक साधारणपुर, केंदुकी, ऊंचा गांव, बाबूपुर, मिरगपुर, गंगदासपुर, मंझौल, दुगचाडा, महतौली समेत 20 से अधिक गांवों में पहुंचे और जनता से रणसूरा में होने वाले सपा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया।
*भ्रष्टाचार, गन्ना भुगतान और टोल लूट पर गरजे पूर्व विधायक*
पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, किसान परेशान हैं और भूमाफियाओं को खुली छूट मिली हुई है।
➡ गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अब तक नहीं हुआ, किसान बदहाली में जीने को मजबूर हैं।
➡ देवबंद टोल प्लाजा पर जनता से लूट की जा रही है, अवैध वसूली पर सरकार चुप है।
➡ भूमाफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है, गरीबों की जमीनें छीनी जा रही हैं।
*रणसूरा में होगा बड़ा सियासी वार!*
पूर्व विधायक ने ऐलान किया कि कल रणसूरा गांव में होने वाली जनसभा में यह सभी मुद्दे उठाए जाएंगे और भाजपा सरकार की नाकामी को जनता के सामने लाया जाएगा। इस बड़े सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे और आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
*”जनता अब बदलाव के लिए तैयार”* – मनोज चौधरी
पूर्व विधायक ने कहा, “भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ झूठे वादों में उलझाया, अब समय आ गया है कि जनता इसका जवाब दे। उत्तर प्रदेश की जनता इस बार भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी को पूरा समर्थन देने जा रही है।”
क्या रणसूरा से उठने वाली यह आवाज 2027 के चुनाव में बड़ा बदलाव लाएगी? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन सपा ने देवबंद में अपनी सियासी ताकत दिखाने के पूरे इंतजाम कर लिए हैं!
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।