देवघर झारखंड05अप्रैल24*IPS राकेश रंजन ने देवघर के 37वें एसपी के रूप में किया पदभार ग्रहण, कहा क्राइम कंट्रोल करना प्राथमिकता*
*मीडिया हाउस:* 2017 बैच के आईपीएस अफसर राकेश रंजन ने शुक्रवार को देवघर जिला के 37वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि क्राइम कंट्रोल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा शहर की ट्रैफिक समस्या दूर करना, साइबर क्राइम रोकना उनकी प्राथमिकता होगी। अपराध पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. देवघर में एक संवेदनशील पुलिस स्थापित करेंगे। आपको बता दें कि राकेश रंजन इससे पहले जैप वन कमांडेंट और चतरा एसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर गुरूवार को आईपीएस राकेश रंजन को देवघर का नया एसपी बनाया गया है। इसके अलावा विजयलक्ष्मी को दुमका आईजी, वाईएस रमेश को डीआईजी पलामू और सुमित अग्रवाल को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है। वहीं कैलाश करमाली को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया था। चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया था। इसके साथ ही निर्देश दिया था कि देवघर एसपी, दुमका आईजी, पलामू डीआईजी और रांची के ग्रामीण एसपी के लिए तीन-तीन आईपीएस के नाम का पैनल भेजें, जिसमें से एक की पोस्टिंग रिक्त पदों पर की जाएगी।
रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक ✍🏻
More Stories
लखनऊ16अप्रैल25*कांग्रेस वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
लखनऊ16अप्रैल26*ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर।
लखनऊ- 16अप्रैल26* लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है