———
छेड़छाड़ मामले में लड़की ने दिए अदालत में 164 के ब्यान
-छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 08 दिसंबर (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह व हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह महिला कांस्टेबल व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लड़की के 164 के ब्यान न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में किए गए। लड़की ने बताया कि उसके साथ किसी प्रकार की कोई छेडछाड नहीं हुई। मामले की जांच थाना खुइयां सरवर पुलिस कर रही है। इस मामले में पुलिस ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी अमन पुत्र पृथ्वी वासी हरिपुरा को काबू करने में सफलता हासिल की थी। आरोपी को डयूटी मैजिस्ट्रेट अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया थ।
जिक्रयोग्य है कि लड़की के पिता के बयानों के आधार पर थाना खुईयांसरवर पुलिस ने मुकदमा नं. 61, 28.05.2019 भांदस की धारा 457, 354, 34 आईपीसी के तहत अमनपुत्र पृथ्वीराज वासी हरीपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लड़की के पिता का आरोप है कि उसकी लड़की के साथ छेड़छाड़ कर था जब आंख खुली तो वह मौके से फरार हो गया।
फोटो : 02, आरोपी व पुलिस पार्टी।
——
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*