दिल्ली6नवम्बर25*भारतीय किसान यूनियन महिला बिंग की प्रदेश अध्यक्ष रेखा राजपूत का 1नवम्बर से अनवरत अनशन जारी।
दिल्ली*1 11. 2025 से रेखा राजपूत बेला एस्टेट भारतीय किसान यूनियन एस के एम से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग ने दिल्ली प्रदेश की अनुशासन की समिति से आज्ञा लेकर सबकी सहमति से मैंने अनशन पर बैठने का निर्णय लिया। जब तक इस मंदिर में सभी मूर्तियाँ लाकर फिर स्थापित नहीं होंगी तब तक मेरा अनशन जारी रहेगा। यह मंदिर प्राचीन समय से था, हमारे पूर्वजों के समय से यहाँ सभी लोग इस मंदिर से आस्था रखते थे। इस मंदिर को लेकर यहाँ के किसान व मजदूर सभी रोष में हैं। पहले हमारी जमीन छीन ली गई, मकान तोड़ दिए गए, उसके बाद इन्होंने जबरदस्ती पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर मंदिर भी तोड़ दिए गए। इससे ज्यादा शर्मनाक घटना क्या हो सकती है। इसको लेकर हम पूरे भारत में जाएंगे। इस बीच अगर मेरे साथ कोई हादसा होता है, इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और दिल्ली सरकार की होगी। इस मंदिर का निर्माण रेखा गुप्ता ही करें, तब तक अनशन जारी रहेगा, फिर चाहे माँ भगवती के चरणों में हमारी जान ही क्यों न चली जाए। हम अपनी बात पर अटल हैं। जय माँ भगवती, जय जवान, जय किसान, बेला एस्टेट को पक्का करो। धन्यवाद।
इस अनवरत अनशन का भारतीय किसान यूनियन चौधरी घासीराम नैन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चिल्लर ने पूर्णतया समर्थन करने का आश्वासन दिया।

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबर। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 * एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर। .
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *💁♂️बिजनेस न्यूज़ एजेंसियों की मुख्य खबरें:*