November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली4अगस्त25*यूपीआजतक नन्यूज चैनल पर 4 अगस्त सोमवार सुबह तक के मुख्य समाचार*

दिल्ली4अगस्त25*यूपीआजतक नन्यूज चैनल पर 4 अगस्त सोमवार सुबह तक के मुख्य समाचार*

दिल्ली4अगस्त25*यूपीआजतक नन्यूज चैनल पर 4 अगस्त सोमवार सुबह तक के मुख्य समाचार*

👇🏻
*========================*

🔸 *आज सावन का आखिरी सोमवार*, शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़, हो रहे कई अनुष्ठान

🔸 *राजस्थान मौसम अपडेट:* प्रदेश में तेज बारिश का दौर पड़ा धीमा, उदयपुर में रिमझिम की संभावना, कल शहर में दिन में अधिकतम तापमान 30.6 और रात को 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज, दिन में चित्तौड़गढ़ @32.7, राजसमंद@29.6

🔸 *जन्माष्टमी 16 अगस्त को*: संभाग के 35 मंदिरों में होंगे देवस्थान के कृष्ण जन्मोत्सव, इनमें उदयपुर के 16

🔸 *संसद मानसून सत्र*: आज 11वां दिन, अब तक 2 दिन ही कामकाज हुआ, आज भी बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले पर हंगामे के आसार

🔸 *खाटूश्यामजी के दर्शन व्यवस्था में किया बदलाव*: अब हर शनिवार को रात 10:00 बजे से रविवार प्रात 5:00 बजे तक बंद रहेंगे मंदिर के पट, अब तक 24 घंटे खुला रहता था मंदिर

🔸 *चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को जारी किया नोटिस*, दो-दो वोटर आई कार्ड के संबंध में मांगा जवाब

🔸 *भारतीय पोस्ट सेवा की रजिस्ट्री सेवा 1 सितंबर से होगी बंद*, रजिस्ट्री सेवा को स्पीड पोस्ट में किया गया है विलय

🔸 यूपी: गोंडा में *श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी*, 11 लोगों की मौत

🔸 राहुल गांधी के आवास पर *7 अगस्त को इंडिया ब्लॉक के नेताओं की होगी बैठक*, टीएमसी भी होगी शामिल

🔸 रूसी तेल खरीद पर ट्रंप प्रशासन का निशाना, कहा- *यूक्रेन युद्ध को फंड कर रहा है भारत*

🔸 *5 महीने बाद गाजा में पहुंचे फ्यूल ट्रक*, राफा से 107 टन ईंधन की सप्लाई शुरू

🔸 *यमन के पास नाव हादसा*: 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत, दर्जनों लापता – यूएन

🔸 *अजब गजब न्यूज़*: यूपी के गाजियाबाद के एक गांव में बीते कुछ दिनों से उड़ रहे थे अज्ञात ड्रोन, गांव वालों की नींद हुई हराम, लोग देने लगे पहरा, करने लगे गश्त, ऐसे ही एक जागरण-पहरे के दौरान गांव की एक छत पर दिखा एक साया, लोगों को लगा है वो ड्रोन का ऑपरेटर, ललकारा, तो जनाब उड़ने की बजाय पड़े दौड़, फिर क्या ..लाठियां बोलीं, “हम हैं ना!”, अगली सुबह जब मामला खुला तो चला पता, तबियत से धोया गया युवक आया था हापुड़ से अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छुपे, फिर जागरण पहरा होने पर प्यार का परिंदा डर के मारे चढ़ गया था छत पर, जब हुआ लव स्टोरी में “लाठी” का प्रवेश

🔸 मेकमायट्रिप का देश के बेस्ट 28 शहरों की सूची जारी: *अगस्त में घूमने के लिए देश में उदयपुर 7वां सबसे अच्छा शहर*, प्रदेश में सबसे अच्छा, पुडुचेरी टॉप पर

🔹 *भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज*: ओवल टेस्ट में बारिश के चलते चौथे दिन का खेल समाप्त, आज अंतिम दिन, जीत के लिए भारत को 4 विकेट और इंग्लैंड को चाहिए 35 रन

*आपका दिन शुभ और मंगलमय हो, सुप्रभात*🙏🏽🙏🏽

*=============================*

Taza Khabar