Big News
दिल्ली31दिसम्बर24*केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के सूत्रो के हवाले से बड़ी खबर,
केंद्र और UP सरकार 2025 में बाराबंकी से बहराइच के बीच 110 किलोमीटर लंबा 4 लेन डिजीटल हाइवे बनाने की तैयारी में है, महादेवा कोरिडोर को भी मिलेगी गति।
साल 2025 के मार्च में @NHAI_Official बाराबंकी – बहराइच (NH 927) के बीच डिजीटल हाइवे पर काम शुरू करेगा, इसमें 4 लेन रोड के दोनों ओर 3 मीटर चौड़ी ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जाएंगे जिससे High-speed internet कनैक्टिविटी मिलेगी, इससे रोड की तोड़फोड़ के साथ ही दुर्घटनाओं और तेज रफ्तार पर नियंत्रण रखा जा सकेगा, #Baharich, #Gonda #Balrampur होंगे लाभान्वित।
NHAI के प्रॉजेक्ट डायरकेटर सुभाष कन्नौजिया ने #BBKNews को बताया कि ये प्रॉजेक्ट UP का पहला और देश का तीसरा डिजिटल हाइव है जोकि बाराबंकी से नेपाल को जोड़ेगा, इसके बनने से संजय सेतु और जर्जर हो चुकी सड़क के कारण हर दिन गुजरने वाली 25 हजार गाड़ियां लखनऊ से nep तक का रास्ता कम समय में तय कर पाएंगी।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*