जोधपुर30सितम्बर25*नवरात्रि के उपलक्ष मे माता रानी का भजन कीर्तन का आयोजन किया
जोधपुर से पदम् सिंह बघेल की रिपोर्ट यूपीआजतक
जोधपुर*नवरात्रि के उपलक्ष में आकृति हाइट 9th फ्लोर पर माता रानी का भजन कीर्तन का आयोजन किया गया इसमें भजन मंडलियों द्वारा बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए
मधु भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर दुर्गा मंदिर शास्त्री नगर B सेक्टर से गुरुजी पंडित श्री महेंद्र जी व्यास सभी महिला शक्ति को आशीर्वाद देने पधारे l गुरु जी का स्वागत आदर सत्कार किया गया। सभी महिला शक्ति ने बहुत ही सुन्दर भजन कीर्तन का खूब आनंद लिया ।आरती के तत्पश्चात सगारी नाश्ता स्वरूप प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मधु भण्डारी, हेमा वैष्णव,कुसुम शारदा, संतोष राठी, ललित वर्मा ,संगीता लोढ़ा ,किरण, अर्चना, सरिता ,शकुंतला, तुलसी मेहरा, सरोज ,संतोष नर्मदा,अरुणा चोपड़ा,कमलl ,चंद्रा तंवर, चन्द्रा बसंत वैष्णव सुनीता ,कविता , प्रेम कवर भंडारी, कमला माथुर ,प्रीति तिवारी ,प्रेमलता भंडारी, अलका माथुर ,वंदना माथुर, ललिता चोपड़ा ,नीतू जेठानी , रेखा लोहिया,सोनाली इत्यादि लेडिस में भरपूर भजन कीर्तन का आनंद लिया
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें