दिल्ली30सितम्बर*सरिता दोहरे व शैलेन्द्र प्रजापति बनाये गए इंटक के राष्ट्रीय पदाधिकारी
*इंडियन नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन फॉरेस्ट एन्ड वूड वर्कर्स फेडरेशन (इंटक का अधौगिक महासंघ) के सरिता दोहरे, राष्ट्रीय सचिव एवं शैलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय सँयुक्त सचिव नियुक्त किए गए।*
इंडियन नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन फॉरेस्ट एण्ड वूड वर्कर्स फेडरेशन (इंटक का अधौगिक महासंघ) जो
निर्माण क्षेत्र में कार्यरत 300 से अधिक सम्बंधित यूनियनों एवं 14 लाख से अधिक निर्माण मज़दूरों का महासंघ (INBCWF) का श्रीमती सरिता दोहरे जी, पूर्व प्रत्याशी 204, औरैया सदर विधानसभा को राष्ट्रीय सचिव एवं श्री शैलेंद्र कुमार जी को, राष्ट्रीय सँयुक्त सचिव नियुक्त किए जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव, इंटक के राष्ट्रीय रउपाध्यक्ष एवं फेडरेशन के रास्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ. आर. सी. खूंटीया जी (पूर्व सांसद) का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ साथ ही सरिता जी एवं शैलेंद्र जी को बधाई व शुभकामनाएं।
*मुझे आशा है कि दोनों साथी पूरी ईमानदारी, लगन, मेहनत, अपने अथक परिश्रम एवं निष्ठा के साथ इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों में भी फेडरेशन को मजबूत करने एवं इस क्षेत्र के मजदूरों के हितों की रक्षा, समाजिक कल्याण एवं सुरक्षा हेतु कार्य करेंगे।*
धन्यवाद सहित
आपका
अमज़द हसन
????????
????????
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें