दिल्ली27सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 3 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें
[27/09, 2:48 pm] +91 84750 18754: दिल्ली
केंद्र सरकार ने कामगारों को दिया तोहफा
केंद्र सरकार ने न्यूनतम मजदूरी में किया इजाफा
सभी दरें एक अक्टूबर से होगी लागू
कम से कम मजदूरी 20,358 रुपए प्रतिमाह होगी
[27/09, 2:48 pm] +91 84750 18754: गाज़ियाबाद
क्रेप बैंडेज बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग
दमकल की 10 गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी
आग के चलते लोगों ने खाली किए मकान
मोदीनगर क्षेत्र की घटना
[27/09, 2:49 pm] +91 82185 65001: *जबलपुर में तैनात आर्मी के जवान का हार्ट अटैक से दुखद निधन।*
सतना जिले के कोठी थाना अन्तर्गत गुलुवा निवासी संजय सिंह आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जहाँ हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई, जिससे कोठी क्षेत्र सहित सतना जिले में शोक की लहर दौड़ गई, आर्मी के जवान संजय सिंह के शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गुलुवा में राजकीय सम्मान के साथ होगा, उनका पार्थिव शरीर जबलपुर से पैतृक गांव गुलुवा लाया जा रहा है।
[27/09, 2:49 pm] +91 84750 18754: अलीगढ़
ARTO ने प्राइवेट बस को किया सीज, सवारियां भटकने को छोड़ी
40 सवारियां 4 घंटे तक अनजान शहर में भटकने को हुई मजबूर
आक्रोशित सवारियों ने कई घंटे बाद जीटी रोड किया जाम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर किया शांत
सवारियों की समस्या देख पुलिस ने ARTO को सूचित किया
मौके पर पहुंचे ARTO पर भड़की आक्रोशित सवारियां
बन्नादेवी थाना इलाके के RTO कार्यालय जीटी रोड की घटना
[27/09, 2:49 pm] +91 84750 18754: संभल
अवैध मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक का छापा
बिना लाइसेंस के चलता मिला मेडिकल स्टोर
80 हजार रुपये की अंग्रेजी दवाइयां की गई सीज
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के जारई रोड का मामला
[27/09, 2:51 pm] +91 82185 65001: लखनऊ
लखनऊ गोमती रिवर फ्रंट से कूदी युवती
युवती को गोमती में कूदता देख स्थानीय लोगो के चिल्लाने पर गोताखोर ने आनन फानन में गोमती में कूदकर बचाई जान
गोताखोर श्रीपाल निषाद द्वारा वक़्त रहते गोमती में जाकर युवती की बचाई जान
लगभग 4:30 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है मौके पर पहुँची पुलिस
घायल युवती को पुलिस द्वारा भेजा गया लोहिया अस्पताल युवती के परिजन को दी गई सूचना
युवती द्वारा गोमती में कूदने की वजह अभी पता नही चल पा रही है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है
मामला थाना गौतमपल्ली क्षेत्र के रिवर फ्रंट का बताया जा रहा है
[27/09, 2:52 pm] +91 79051 00476: अलोपीबाग फ्लाइओवर के बगल महीनों से पानी का लगातार रिसाव हो रहा, मुख्यमार्ग पर गड्ढा हो चुका है, प्रतिदिन इधर से वीआईपी इधर से गुजरते हैं पर जलकल विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा।
[27/09, 2:55 pm] +91 84750 18754: लखनऊ
IFS अफसर, पति पर 1.41 करोड़ की ठगी के दो केस दर्ज
थाने में सुनवाई न होने पर डॉक्टर दंपती ने लगाई थी
पीड़ित डॉक्टर दंपती ने लगाई थी कोर्ट में गुहार
अनी बुलियन ट्रेडर्स के निदेशक हैं निहारिका के पति अजीत
गोमती नगर के विशाल खंड के रहने वाला है दंपति
कोर्ट के आदेश पर गोमतीनगर पुलिस ने केस दर्ज किया
[27/09, 2:55 pm] +91 84750 18754: लखनऊ
इंजीनियर, सेवानिवृत्त अफसर से निवेश के नाम पर डेढ़ करोड़ ठगे
बहाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, मुनाफे का लालच देकर फंसाया
पैसे रिलीज करने के एवज में कई बार में लाखों जमा कराए
शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का लालच देकर फंसाया
साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त अफसर को जाल में फंसाया
जाल में फंसा कर 1.54 करोड़ रुपये पार कर दिए
साइबर क्राइम थाने में दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज की गई
[27/09, 2:56 pm] +91 82185 65001: *अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण*
रीवा। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जेएन कंसोटिया एक दिवसीय प्रवास पर आज रीवा पहुंचे। श्री कंसोटिया ने संभागीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के बाद जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण केन्द्र में सिविल सर्विसेज तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री कंसोटिया ने प्रशिक्षण केन्द्र के विद्यार्थियों से संवाद कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की जानकारी ली। श्री कंसोटिया ने कहा कि अपने कॅरियर का लक्ष्य निर्धारित करके कड़ा परिश्रम करें। सतत अभ्यास और लगन से की गई तैयारी से सफलता अवश्य मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करें। इस अवसर पर कमिश्नर बीएस जामोद, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ अनुराग तिवारी, प्रभारी उपायुक्त ट्राईबल डीएस सिंह उपस्थित रहे।
[27/09, 3:06 pm] +91 94509 57111: *ब्रेकिंग न्यूज़*
*सांसद अनुप्रिया पटेल ने पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जसवीर सिंह को लिखा पत्र*
*विधानसभा मझवां के धार्मिक एवं ऐतिहासिक 16 मंदिरों के सौंदर्यीकरण व पर्यटन से जोड़ने के लिए लिखा पत्र*
*नगर पंचायत कछवां के तीन मंदिरों समेत विकासखंड मझवां से कुल दस मंदिर शामिल*
[27/09, 3:12 pm] +91 82185 65001: *रीवा में पुलिस अधीक्षक की महत्वपूर्ण बैठक: त्यौहारों और कानून व्यवस्था पर चर्चा*
यश तक डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क *रीवा जिले के थाना प्रभारियों और अनुविभागीय अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह आज महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इसमें आगामी त्यौहारों और कानून व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए जाएंगे।*
बैठक के बाद जिले की स्थानांतरण सूची भी जारी हो सकती है। माननीयों की आपसी प्रतिद्वंदिता और हट धार्मिता के कारण जिले की आधे से ज्यादा पुलिस चौकियां प्रभारी विहीन हैं। थाना प्रभारियों में भी फेरबदल हो सकता है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं।
[27/09, 3:21 pm] +91 82185 65001: *वर्दी की आड़ में अवैध कारोबार, ऊपरी कमाई के लिए आरपीएफ और जीआरपी का खुला संरक्षण*
*जबलपुर रेल मंडल के लिए नासूर बन गया अवैध वेंडर्स का गोरखधंधा, अफसरों का नियंत्रण नहीं..*
सतना। खाकी वर्दी की आड़ लेकर रेलवे पुलिस और जीआरपी पूरे जबलपुर रेल मंडल में अवैध कारोबार को डंके की चोंट पर संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। आईजी, डीआईजी और कमांडेंट का कोई नियंत्रण दूर दूर तक नजर नहीं आता है। जबलपुर रेल मंडल के लिए सैकड़ों अवैध वेंडर्स नासूर जैसी गंभीर समस्या बन गये हैं। मजेदार बात यह है कि यह समस्या खाकी वर्दी द्वारा स्वयं रेलवे स्टेशन और रेलगाड़ियों में पैदा की गई है। सरकार से मिलने वाली मोटी पगार से पुलिस वालों का पेट नहीं भरता है इसलिए साइड बिजनेस के नाम पर ऊपरी कमाई करने के लिए अवैध वेंडरों को दौड़ाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि यह पूरा खेल आरपीएफ और जीआरपी के संरक्षण में खेला जाता है। अवैध वेंडर्स को चलाने वाले आधा दर्जन से अधिक ठेकेदारों से पुलिसिया गठजोड़ सालों पुराना है। हर एक ठेकेदार अकेले सतना आरपीएफ थाना को पचास हजार और जीआरपी थाने को तीस हजार रुपए मासिक नजराना पेश करता है। इसी तरह की उगाही आरपीएफ और जीआरपी द्वारा जबलपुर, कटनी और मानिकपुर स्टेशन पर बराबर की जाती है। सोशल मीडिया सहित कई समाचार पत्रों में सतना आरपीएफ और जीआरपी का अवैध वेंडर को लेकर उमड़ने वाले प्रेम पर आधारित खबरें चलने के बाद भी बेशर्म बनकर पुलिस धंधा करवा रही है। अब जब कानून के रखवालों ने ही धज्जियां उडवाने की कसम खा रखी है तो फिर अवैध वेंडर को रेलगाड़ियों और स्टेशन में घुसने से कौन रोक सकता है। रेलवे पुलिस सतना की तरह दूसरे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी आरपीएफ थाना या चौकी का एक जिम्मेदार सिपाही महिला और पुरुष अवैध वेंडर्स से मासिक वसूली का काम बराबर पूरा करता है। मुसाफिरों के साथ सरेआम अवैध वसूली को सामग्री के बदले अवैध वेंडर अंजाम देते हैं, इसके बाद भी कहीं कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। बताया जाता है कि अवैध वेंडर की भीड़ में सबसे ज्यादा संख्या मानिकपुर क्षेत्र में रहने वाले पुरुष और महिलाओं की रहती है। जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर के ठेकेदार आरपीएफ और जीआरपी के परस्पर सहयोग के सहारे अवैध वेंडर्स को दौड़ाने का काम करते हैं।
[27/09, 3:24 pm] +91 84750 18754: लखनऊ
यूपी में संविधान बचाने की लड़ाई में दक्षिण का मिलेगा समर्थन
29 सितंबर को लखनऊ में होगा सामाजिक न्याय सम्मेलन
कैसरबाग स्थित गांधी भवन सभागार में होगा सम्मेलन
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन होंगे मुख्य अतिथि
सम्मेलन के जरिये राहुल गांधी के एजेंडे को बढ़ाएगी कांग्रेस
सम्मेलन के जरिए राहुल गांधी के एजेंडे को बढ़ाएंगी कांग्रेस
[27/09, 3:24 pm] +91 84750 18754: लखनऊ
पूर्वी यूपी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर में अलर्ट जारी
कुशीनगर, महराजगंज में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के तराई,पूर्वी इलाकों में भारी बारिश के संकेत
प्रदेश में अगले 2 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*