November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली21जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

दिल्ली21जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

दिल्ली21जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* ऑल पार्टी मीटिंग में कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद मांगा, NEET, कांवड़ यात्रा और बिहार को विशेष दर्जे का मुद्दा उठा; कल से मानसून सत्र

*2* नेमप्लेट विवाद पर बोले बाबा रामदेव- योगी सरकार का फैसला उचित, दुकानदारों को नाम बताने में दिक्कत क्यों?

*3* नेमप्लेट विवाद पर NDA के अहम सहयोगी ने किया UP सरकार का विरोध, जयंत चौधरी बोले- क्या कुर्ते पर भी लिख लें नाम?

*4* नाम ने छीना काम… हिंदू-मुस्लिम मालिकों ने कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने के लिए कहा

*5* सरकार के आदेश ने न केवल मुस्लिम मालिकों और उनके कर्मचारियों की कमाई पर असर डाला है, बल्कि हिंदू मालिकों के भोजनालयों में काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारियों पर भी असर डाला है

*6* चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे की पहली रिपोर्ट, स्पीड 3-गुना ज्यादा थी, ट्रैक में गड़बड़ी थी, हादसे के बाद कॉशन मिला; 5 अफसरों ने लापरवाही मानी

*7* सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नेम प्लेट मामला, योगी सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका पर कल सुनवाई

*8* इस बजट में सेक्शन 80C में भी बदलाव हो सकता है। इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना, ईपीएफ, पीपीएफ, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम, नेशनल पेंशन सिस्टम आदि योजनाओं में निवेश करने पर आपको 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का फायदा मिलता है।

*9* मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बजट में सरकार इस छूट को बढ़ाकर दो से तीन लाख रुपये कर सकती है। इससे देश के करोड़ों टैक्सपेयर्स को फायदा होगा। इनकम टैक्स के एक्ट 80C में पिछले कुछ सालों से कोई बदलाव नहीं किया गया है

*10* टीएमसी की रैली में CM ममता बोलीं- महिलाओं को आरक्षण न दे सकी BJP, अखिलेश ने कहा- जल्द गिर जाएगी NDA सरकार

*11* बिहार में कांवड़ रूट की दुकानों पर नेमप्लेट नहीं लगेंगी, बीजेपी मंत्री नितिन नवीन ने कर दिया साफ

*12* केरल में 14 साल के लड़के की निपाह-वायरस से मौत, रिश्तेदारों को निगरानी में रखा गया; 2018 के बाद राज्य में 5वीं बार फैला संक्रमण

*13* पुणे में महिला को मुक्का मारा, नाक से खून निकला, कार को पास नहीं देने पर नाराज हुआ बुजुर्ग, स्कूटी सवार महिला को बीच सड़क पीटा

*14* एशिया कप के मैच में यूएई को भारत ने दिया 202 रनों का लक्ष्य, हरमन और ऋचा ने ठोके अर्धशतक

*15* गुजरात में बाढ़ जैसे हालात, NDRF तैनात, उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 11 की मौत; 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट,मुंबई में भारी बारिश से हवाई सेवा प्रभावित, मौसम को लेकर CM शिंदे ने अधिकारियों को किया अलर्ट, दुसरी और शहर में भी मुसलाधार बारिश शुरू

*16* बंगलादेश में हिंसा से बिगड़ रहे हालात, भारतीयों की वापसी के लिए BSF ने संभाला मोर्चा; बॉर्डर पर जवान हाई अलर्ट पर

*17* बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण बढ़ाने का फैसला पलटा, रिजर्वेशन की सीमा 56 से घटाकर 7% की, इसके खिलाफ हिंसा में 115 मौतें हो चुकीं
*==============================*
[21/07, 4:22 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली -*

*सर्वदलीय बैठक के बाद सांसद संजय सिंह का बयान*

‘सर्वदलीय बैठक में कई मुद्दे उठाए गए’

‘विपक्ष ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया’

‘जिसका सबसे बड़ा शिकार आम आदमी पार्टी है’

बजट को लेकर दिल्ली,पंजाब का मुद्दा उठाया’

‘मैं बजट आने से पहले बजट लीक कर सकता हूं’

‘दिल्ली को 350 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं मिलेंगे’

‘यूपी में एक आदेश हुआ नेमप्लेट लगानी होंगी’

ये दलितों, पिछड़ों के व्यवसाय को बंद करने का प्रयास है’
[21/07, 4:24 pm] +91 94566 47591: *फतेहपुर -*

*मस्जिद के निर्माण से हिंदू संगठन हुआ आक्रोशित*

तालाब पर मस्जिद के निर्माण का लगाया था आरोप

हिंदू संगठनों ने आज बुलाई महापंचायत

हिंदू संगठनों की महापंचायत के दौरान आपस में भिड़े 2 गुट

मलवां थाना क्षेत्र के मलवां कस्बे का मामला
[21/07, 5:49 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – GBC 4.0 के बाद साकार हो रहीं निवेश परियोजनाएं ,अयोध्या, मथुरा और काशी में धरातल पर उतरा निवेश,तीनों जगहों पर 6.5 हजार करोड़ की परियोजनाएं,5 माह में 13 प्रतिशत परियोजनाओं ने लिया आकार,अयोध्या में 993 करोड़ की परियोजनाओं पर हो रहा काम,मथुरा में 3837 करोड़ की परियोजनाएं उतरीं धरातल पर,वाराणसी में 1748 करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर,तीनों धार्मिक स्थलों में 50 हजार करोड़ की परियोजनाएं,धार्मिक आस्था के साथ निवेश का बन रहे हैं प्रतीक,मूर्त रूप ले चुकीं 6578 करोड़ रुपए की परियोजनाएं,अयोध्या में अबतक धरातल पर उतरीं 88 परियोजनाएं ,मथुरा में 120 परियोजनाओं ने लिया आकार
[21/07, 5:52 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – छात्रावासों के कायाकल्प के लिए सरकार ने जारी किया बजट,फतेहपुर के 2 छात्रावासों में 243.77 लाख से विभिन्न कार्य,धनराशि से छात्रावासों में सुविधाएं बेहतर की जाएंगी,गरीबों को मिलेगा तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा का लाभ
🆔अलीगढ़ – नकली देसी घी से भरी कैंटर गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा,ताला नगरी चौक के समीप पुलिस ने सूचना पर पकड़ा,कैंटर से पुलिस ने 25 देसी घी से भरे ड्रम किए जप्त,पुलिस की सूचना पर पहुंची एफडीए की टीम,दादरी से तालानगरी में सप्लाई देने जा था कैंटर चालक,दादरी में किया जाता बड़े पैमाने पर नकली घी का कारोबार,गाड़ी के अंदर 50 कुंतल से अधिक भरा नकली देसी घी,थाना हरदुआगंज इलाके के तालानगरी चौकी की घटना
[21/07, 5:55 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रतापगढ़ – प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की हत्याकर शव गाड़ा,प्रेमिका के पति, सहेली, सहेली के पति ने की हत्या,हरियाणा, फतनपुर पुलिस ने हत्या का किया खुलासा,हरियाणा पुलिस गुमशुदगी रिपोर्ट मिलने पर पहुंची प्रतापगढ़,पुलिस की जांच में गायब युवक का शव दफन मिला,प्रेमिका ने हत्या कर शव को सहेली के घर में गाड़ा था,आरोपी महिला, प्रेमी गुड़गांव में कंपनी में करते थे काम,प्रेमिका ने योजना बनाकर प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला,पुलिस ने आरोपी पत्नी को पकड़ा, दो अन्य आरोपी फरार,फ़तनपुर थाना के सुवंसा इलाके का मामला
🆔मथुरा – ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,पुलिस ने 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ,102 ATM कार्ड, कार,3 फोन,2 तमंचा,4900 रु बरामद ,शातिर ठगों पर 25 से अधिक आपराधिक मामले है दर्ज ,सदर बाजार पुलिस ने औरंगाबाद इलाके से किया अरेस्ट
[21/07, 5:56 pm] +91 94151 97071: 🆔इटावा – सिलेंडर में लगी आग से मची अफरा-तफरी,खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग,लोग घंटों आग बुझाने का करते रहे प्रयास,दमकल ने कड़ी मशक्कत कर पाया आग पर काबू,भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम कुसना की घटना

🆔इटावा – किसान की हत्या का दिया गया एक्सीडेंट का रुप,खेतों में जाकर किसान की आरोपियों ने की हत्या ,हत्या कर शव को आरोपियों ने छितौनी गांव फेंका,पुलिस को गुमराह करके एक्सीडेंट का दिखाया रूप,पुलिस जांच के बाद कर रही आगे की कार्रवाई,थाना बसरेहर क्षेत्र के अकबरपुर गांव का मामला
[21/07, 5:59 pm] +91 94151 97071: 🆔बिजनौर – अज्ञात वाहन ने डाक कांवड़ में मारी टक्कर,बाइक पर सवार एक शिव भक्त ने तोड़ा दम,दूसरा गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती,अमरोहा से हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे ,पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी,कोतवाली देहात के हरिद्वार मार्ग की घटना
🆔ललितपुर – पारिवारिक विवाद में दंपति ने पी जहरीली दवा,दोनों के बीच हुए झगड़े में पहले पति ने पी दवा,बाद में गर्भवती पत्नी ने पी जहरीली दवाई ,परिजनों ने दोनों को CHC में कराया भर्ती ,गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल किया रेफर,मड़ावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरट की घटना
[21/07, 6:01 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – यूपी शासन और आबकारी आयुक्त की बड़ी कार्रवाई,अवैध कच्ची शराब को पकड़ने के लिए दी गई दबिश,दबिश में 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की ,350 किलोग्राम लहन दबिश के दौरान बरामद,अवैध शराब और लहान को टीम ने नष्ट किया,आबकारी अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई,थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में हुई बड़ी कार्रवाई
[21/07, 6:02 pm] +91 94566 47591: *मैनपुरी -*

सपा चेयरमैन अब्दुल नईम के मैरिज होम को किया ध्वस्त

‘मामले पर बोलें अब्दुल नईम,

‘बिना नोटिस दिए ध्वस्त किया मैरिज होम’

‘मैरिज होम का लोअर कोर्ट से स्टे है’

‘इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी केस पेंडिंग है’

‘बीजेपी की राजनीति के दबाव में हुई कार्रवाई’

‘मैरिज होम की जमीन को हमने खरीदी है’

‘करहल में जल्दी उपचुनाव होने है इसीलिए कार्रवाई हुई’
[21/07, 6:02 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच – तालाब में सिंघाड़ा बोने गए युवक की डूबकर मौत,आधे घंटे के बाद तालाब से निकाला गया शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पयागपुर के पड़ती का रहने वाला था मृतक युवक
🆔कानपुर – फौजी की पत्नी से पिटी घाटमपुर पुलिस,थाने आ कर लिखाई महिला के खिलाफ FIR,पुलिस नहीं कर सकी महिला को गिरफ्तार,जमीनी विवाद के चलते पहुंची थी पुलिस,राजस्व टीम के साथ पहुंची थी घाटमपुर पुलिस,घाटमपुर के मूसानगर रोड ब्लॉक के पास का मामला
[21/07, 6:03 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी – रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले 3 चोर हुए अरेस्ट,1 लाख 76 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार हुआ चोर,शातिर चोर काशी स्टेशन और ट्रेन में करते थे चोरी ,सीसीटीवी की मदद से हुई शातिर चोरों की पहचान ,जीआरपी टीम ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्रभारी ने किया खुलासा
🆔रायबरेली – जमीनी विवाद में दबंगों ने की जमकर मारपीट,मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल,पीड़ित का आरोप हथियार से हुआ जानलेवा हमला,लोगों ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,सलोन कोतवाली क्षेत्र के पाल्हीपुर का पूरा मामला
[21/07, 6:05 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ – जेठ द्वारा महिला से बर्बरता का वीडियो वायरल,पत्नी संग महिला को जेठ ने जमकर पीटा ,पास खड़ी बेटी,मां ने घटना मोबाइल में की क़ैद,गाली गलौच का विरोध करने पर महिला को पीटा,वीडियो वायरल,आरोपी जेठ पर कार्रवाई नहीं हुई,लोहियानगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी का मामला
[21/07, 7:08 pm] +91 94566 47591: *बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, ओलंपिक गेम्स खेलने गए भारतीय एथलीट्स को 8.5 करोड़ की मदद*

पेरिस ओलंपिक में उतरेंगे 117 भारतीय एथलीट्स

ओलंपिक में 29 खिलाड़ी एथलेटिक्स के रहेंगे.
[21/07, 7:14 pm] +91 97607 09025: *औरैया*
नदी नहाने गए चार बच्चे डूबे।
एक बच्चे की मौत एक का चल रहा है इलाज ।
दो बच्चे स्वस्थ और सही बताए जा रहे ।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव पूर्वा माधौं सिंह की घटना।

[21/07, 7:43 pm] +91 94566 47591: *मध्य प्रदेश में क्रूरता की सारी हदें पार, दबंगो ने महिलाओं को जमीन में जिन्दा दफनाया*

◆ सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर रही थीं महिलायें

◆ रीवा जिले के मनगंवा थाने के पास की बताई जा रही घटना.
[21/07, 7:46 pm] +91 94566 47591: *गाजियाबाद*

*3 दिन तक बेटे के शव के साथ बैठी रही मां-बेटी*

दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

परिवार के सभी लोग मानसिक बीमारी से ग्रसित है

लिंक रोड थाना क्षेत्र के चंद्र नगर की घटना
[21/07, 7:50 pm] +91 94512 14847: ममता पांडेय और आशा पांडेय को जिंदा गाड़ दिया

निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाने का विरोध कर रही दो महिलाओं ममता पांडेय और आशा पांडेय के ऊपर दबंगो ने मौरंग से भरी पूरी ट्राली पलट दी

एक महिला कमर तक तो दूसरी गले तक दब गई

दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर

दिल दहला देने वाला वीडियो MP के रीवा का
[21/07, 7:51 pm] +91 94566 47591: *मैनपुरी*

*कार की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला घायल*

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची

अस्पताल ले जाते समय महिला ने तोड़ा दाम

थाना बेबर क्षेत्र के गांव नगला बदन का मामला
[21/07, 7:57 pm] +91 94512 14847: देवरिया डीएम दिव्या मित्तल ने बताई अपनी कमी-

पत्रकारों से वार्ता के दौरान डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि मुझे किसी का नाम और चेहरा याद नहीं होता, ‌चार बार देखने के बाद भी मैं किसी को पहचान नहीं पाती। आप लोगों को बार-बार अपनी पहचान बतानी पड़ेगी
[21/07, 7:57 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ पश्चिम विधानसभा मतदाता अभिनंदन सम्मेलन,टिकैत राय तालाब राजाजीपुरम में कार्यक्रम का आयोजन,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने वोटरों का आभार जताया,पक्षिम विधानसभा के मतदाताओं को सम्मानित किया
[21/07, 7:58 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली IMC प्रमुख मौलाना तौकीर की सुरक्षा हटाई गई ,पुलिस प्रशासन ने हटाए मौलाना तौकीर के दोनों गनर,धर्म परिवर्तन कर निकाह करवाने का किया था एलान
[21/07, 8:00 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर में संदिग्ध बांग्लादेशी युवती को पुलिस ने अरेस्ट किया,6 महीने से बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रही थी,कल्याणपुर के राधापुरम से पुलिस ने अरेस्ट किया
🆔मैनपुरी संदिग्ध हालत में विवाहिता का फंदे लटका मिला शव ,पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,किशनी थाना क्षेत्र के गांव नगला सारंग का मामला
🆔गाजियाबाद 3 दिन तक बेटे के शव के साथ बैठी रही मां-बेटी,दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना,पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा,परिवार के सभी लोग मानसिक बीमारी से ग्रसित है,लिंक रोड थाना क्षेत्र के चंद्र नगर की घटना
🆔सीतापुर विद्युत विभाग की लापरवाही से युवक की जान गई,ट्रांसफार्मर से अचानक टूटकर गिरा जर्जर बिजली तार,विद्युत तार की चपेट में आकर युवक बुरी तरह जख्मी,स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित,संदना थाना क्षेत्र के तेरवा गांव का मामला
[21/07, 8:00 pm] +91 94566 47591: *कन्नौज*

*पैमाइश के लिए रिश्वत लेने वाला कानूनगो सस्पेंड*

पीड़ित ने थाना दिवस में अफसरों से की थी शिकायत

पीड़ित ने अफसरों को बातचीत का ऑडियो दिया था

ठठिया में तैनात कानूनगो ओपी दुबे सस्पेंड हुए

ऑडियो की जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.