दिल्ली18नवम्बर24*दिल्ली में आज से GRAP-4लागू, 10वीं-12वीं छोड़ सब स्कूल बंद,
ऑनलाइन चलेगी क्लास दिल्ली सरकार ने रविवार को घोषणा की कि 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी क्लास की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब लगातार पांचवें दिन भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ है.यह घोषणा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए कड़े प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने के कुछ घंटों बाद की गई. जीआरएपी का चौथा चरण आज सुबह आठ बजे से प्रभावी होगा.
मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज से जीआरएपी-चार लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित रहेंगी. सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे.
इन ट्रकों की दिल्ली में एंट्री नहीं
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली में एक्यूआई शाम चार बजे 441 दर्ज किया गया, जो प्रतिकूल मौसम के कारण शाम सात बजे तक बढ़कर 457 हो गया. आदेश के मुताबिक, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या स्वच्छ ईंधन (एलएनजी/सीएनजी/बीएस-छह डीजल/इलेक्ट्रिक) का उपयोग करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी ट्रक को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ऑफलाइन क्लास पर लगी रोक
शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नौवीं और 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं अगले आदेश तक न हों. शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश में कहा कि दिल्ली में शिक्षा निदेशालय, दिल्ली नगर निगम, नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद और डीसीबी के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व गैर-सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि 9वीं और 11वीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए स्कूल 18 नवंबर से अगले आदेश तक बंद कर दिये जाएं. आदेश के मुताबिक, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.
More Stories
Delhi Flood Alert27अगस्त25* डूबेगा दिल्ली! शहर में बाढ़ की चेतावनी, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर*
नई दिल्ली27अगस्त25* हरियाणा शादी से पहले जरूरी हो मां-बाप की मंजूरी, लड़के लड़की को शादी के लिए मां-बाप की मंजूरी जरूरी*
नई दिल्ली27अगस्त25*शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर FIR:*