दिल्ली18जनवरी25*मार्क जकरबर्ग ने कहा मोबाइल का दौर जल्द होगा खत्म*
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने भविष्यवाणी की है कि स्मार्टफोन का युग खत्म होने वाला है और स्मार्ट ग्लास जल्द ही हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बनेंगे।जकरबर्ग ने तकनीकी दुनिया में एक नई क्रांति का दावा किया है। उनका मानना है कि पिछले तीन दशकों से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा स्मार्टफोन जल्द ही स्मार्ट ग्लासेस के आगे फीके पड़ सकते हैं। स्मार्ट ग्लास कई सुविधाएं दे सकते हैं, जैसे कि एआर इंटीग्रेशन जिससे जानकारी सीधे आपकी नजर के सामने दिखाई देगी. यह हैंड्स-फ्री कनेक्टिविटी होगी यानी बिना डिवाइस को छुए बातचीत और डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके अलावा बिना हाथों का इस्तेमाल किए डिजिटल और भौतिक दुनिया का बेहतर तालमेल हो सकेगा, एआर और वियरेबल टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही हैं. मेटा और एप्पल जैसी कंपनियां स्मार्ट ग्लास को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी निवेश कर रही हैं. एप्पल का “विजन प्रो” इसका एक उदाहरण है।स्मार्ट ग्लास हमारे रोजमर्रा के कामों को बदल सकते हैं. मसलन, रियल-टाइम नेविगेशन मिलेगा, यानी चलते-चलते रास्ते की जानकारी मिलेगी. बिना ध्यान भटकाए अपडेट की नोटिफिकेशन मिलेगी. पर्सनल असिस्टेंट उपलब्ध होगा, जिससे शेड्यूलिंग और रिमाइंडर जैसी सुविधाएं रियल टाइम में मिलेंगी।
More Stories
कानपुर नगर3सितम्बर25*पनकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता!
कानपुर नगर3सितम्बर25*अधिवक्ता अखिलेश दुबे का खासकार विपिन गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे*
लखनऊ3सितम्बर25*शाम की देश–राज्यों से बड़ी खबरें 03 सितंबर – बुधवार