दिल्ली16मई*अमजद हसन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा आसाम के तिनसुकिया का DRO नियुक्त गया।
कांग्रेस पार्टी के प्रति जुड़ाव, निस्वार्थ लगाव निष्ठा एवं ट्रेड यूनियन कार्यों एवं पूर्व में दिए गए दात्त्विय का सफलतापूर्वक निर्वाह करने के उपरांत कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुनः एक और नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के (केंद्रीय संगठन चुनाव प्राधिकरण) द्वारा चल रहे संगठन चुनाव को देखते हुए मुझे जिला जबलपुर (मध्यप्रदेश) का जिला संगठन चुनाव अधिकारी (DRO) के ही साथ *असम के तिनसुकिया जिले का जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।*
इस नियुक्ति पर सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा आदरणीय श्रीमती श्रीमती सोनिया गांधी जी (सांसद), केंद्रीय संगठन चुनाव कमेटी के आदरणीय चेयरमैन श्री मधुसूदन मिस्त्री जी एवं मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत, राजनीतिक गुरु एवं सरंक्षक आदरणीय डॉ० राम चन्द्र खूंटिया जी (पूर्व सासंद) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक), असम प्रदेश के प्रदेश चुनाव अधिकारी (PRO) जनाब हारून यूसुफ साहब, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार का एवं समस्त शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद एवं ह्रदय से आभार प्रकट किया
*अमजद हसन जी ने बताया कि पार्टी ने जो पुनः नई जिम्मेदारी सौंपी है उसका सफलतापूर्वक निर्वाहन कड़ने का पूरा प्रयास करूँगा।*

More Stories
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।
मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ