दिल्ली16नवम्बर23*दिल्ली के पोलूशन ने हवा में बनाया फ्लाइट को होस्टेज,
पहले पायलट ने अनुसमेंट की 30 मिनिट में विजिबिलिटी बैटर हो जायेगी लैंड कर जायेगे, फिर बोला अभी 20 मिनिट और इंतजार करना होगा वरना जयपुर लैंड करेगे। 45 मिनिट की लखनऊ से दिल्ली की फ्लाइट 2.30 घंटे बाद भी दिल्ली में लैंड करने के लिए लो विजिबिलिटी के कारण आसमान में है। मोबाइल इंटरनेट ना होने के कारण किसी से संपर्क नहीं, पहली बार ऐसा लगा जैसे पूरा नेटवर्क ध्वस्त हो गया।
2.30 घंटे बाद पायलेट ने कहां विजिबिलिटी में कोई इंप्रूवमेंट नहीं है इस लिए हम जयपुर की तरफ फ्लाइट ले जा रहे हैं।
जाना था दिल्ली पहुंच गए जयपुर 2.45 मिनट बाद जयपुर अगे कुछ नही पता किया होगा…. दिल्ली का प्रोग्राम तो अब नहीं अटेंड कर पाएंगे ये तो लगभग पका ही है।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*
हल्द्वानी9अगस्त25*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था महिला पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन