दिल्ली14जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1* पीएम मोदी ने की मिशन मौसम की शुरुआत;मौसम संबंधी अनुकूलता और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए आईएमडी विज़न-2047 दस्तावेज भी जारी किया। इसमें मौसम पूर्वानुमान, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन शमन की योजनाएं शामिल हैं।
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस के समारोह में भाग लिया और ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मकर संक्रांति को अपना पसंदीदा त्योहार बताया। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात का रहने वाला हूं। मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार मकर संक्राति हुआ करता था। आज गुजरात के सभी लोग छत पर ही होते हैं
*3* मोदी बोले- आज वॉट्सएप पर मौसम अपडेट मिलता है, 10 सालों में साइक्लोन से जनहानि जीरो, पहले हजारों जानों को नियति कहकर टाल देते थे
*4* अब भूकंप की चेतावनी देने वाला तंत्र विकसित करने की जरूरत’, पीएम मोदी ने मौसम वैज्ञानिकों को दी सलाह
*5* मकर संक्रांति पर अमित शाह ने अहमदाबाद में पतंग उड़ाई, राजस्थान के जयपुर में गोविंद देवजी मंदिर को पतंगों से सजाया गया; महाकुंभ में आज अमृत स्नान
*6* डल्लेवाल के अनशन का 50वां दिन, बोलने में दिक्कत, डॉक्टरों की टीम पहुंची, कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई; BJP अध्यक्ष कृषि मंत्री शिवराज से मिले
*7* पूरी दुनिया घूमने के लिए समय, पर मणिपुर जाना जरूरी नहीं समझ रहे’, कांग्रेस का PM मोदी पर हमला
*8* राजनाथ बोले- PoK के बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा, यह पाकिस्तान के लिए विदेशी जमीन, यहां आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे हैं
*9* जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC के पास लैंड माइन ब्लास्ट, पेट्रोलिंग कर रहे सेना के 6 जवान घायल
*10* संसदीय समिति META को मानहानि का नोटिस भेजेगी, CEO जुकरबर्ग ने कहा था- कोविड के बाद मोदी सरकार हारी; कमेटी बोली- उन्होंने गलत जानकारी फैलाई
*11* ‘अगर हम इंडिया को जिंदा नहीं रखेंगे तो विपक्ष नहीं बचेगा’, राउत ने गठबंधन में टूट की खबरों को नकारा
*12* गृह मंत्री पद की गरिमा बनाए रखें’, अमित शाह की टिप्पणी पर भड़के शरद पवार, गृह मंत्री ने कहा था- पवार की विश्वासघात की राजनीति भाजपा ने 20 फीट जमीन में दफना दी
*13* आस्था की बयार, पग-पग जय जयकार… गंगा किनारे योग, ध्यान और सत्संग से आत्मशांति,मेले में आए विदेशी श्रद्धालुओं की भागीदारी भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के विभिन्न देशों से आए श्रद्धालु भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता से अभिभूत हो रहे हैं।
*14* महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, 2 करोड़ ने डुबकी लगाई, तलवारें लहराते पहुंचे नागा साधु; हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा, भीड़ इतनी कि सेना स्टैंडबाई पर
*15* आसाराम 11 साल बाद जमानत पर बाहर आएगा, जोधपुर में नाबालिग से रेप मामले में मिली राहत, हाइकोर्ट से मिली अंतरिम राहत
*16* दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 2.37% पर आई, आलू, प्याज, अंडे, मांस-मछली और फलों की कीमतें बढ़ी; नवंबर में 1.89% पर थी
*17* सेंसेक्स 169 अंक ऊपर 76,499 पर बंद, BSE मिडकैप में 1286 अंक की तेजी रही, सरकारी बैंकों के शेयर सबसे ज्यादा 4.20% चढ़े
*18* लक्ष्मी डेंटल का IPO पहले दिन टोटल 5.33 गुना सब्सक्राइब, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 12.61 गुना की बिडिंग, आज बोली लगाने का दूसरा दिन
*19* क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का शेयर 54% ऊपर ₹444 अपर सर्किट पर बंद, इश्यू प्राइस ₹290 था, ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डिवेलप करती है कंपनी
*20* साउथ अफ्रीका की खदान में 100 मजदूरों की मौत, 2 महीने से 400 लोग फंसे थे, भूख-प्यास से जान गई; सोने की अवैध खुदाई का मामला
*===============================*
1.गोवा से मुंबई जा रहे Indigo विमान में बम की अफवाह, एहतियातन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित।
2.बिहार में दही-चूड़ा भोज पर सियासत… LJP दफ्तर पहुंचे CM नीतीश बगैर भोज के लौटे, मेजबान चिराग पासवान समय पर नहीं पहुंचे, लालू आवास पर भी तैयारी करते दिखे राबड़ी-तेजप्रताप, बेटी मीसा ने कहा- नीतीश हमारे गार्जियन, हमेशा दरवाजे खुले।
3.जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय सख्त, निर्देश के बाद बंगाल की सभी जेलों को अत्याधुनिक जैमर से लैस करने की शुरु हुई पहल।
4.गंगासागर मेला के तुरंत बाद 16 जनवरी को संगठन द्वारा आहूत नवान्न अभियान के खिलाफ HC में PIL दायर, अशांति होने की स्थिति में तीर्थयात्रियों को परेशानी होने की जताई आशंका, गुरुवार को सुनवाई संभव।
5.सेलाइन कांड: जांच के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची CID की टीम; अस्पताल में भर्ती महिला मरीज की तबीयत और बिगड़ी।
6.रक्षक ही भक्षक! जलपाईगुड़ी में महिला से बलात्कार के आरोप में पुलिस अधिकारी गिरफ्तार।
7.केस स्टडी में खतरे को जानकर RG Kar अस्पताल में 2 साल पहले ही गर्भवती महिलाओं को कथित सेलाइन देना कर दिया गया था बंद, फिर मेदिनीपुर मेडिकल अस्पताल में क्यों हो रहा था इस्तेमाल? जूनियर डाक्टर अनिकेत महतो का सवाल।
8.हावड़ा में अवैध निर्माण रोकने के लिए प्रशासन सख्त, अब नगर पालिका की वेबसाइट पर बहुमंजिला इमारत के होल्डिंग नंबर से सर्च करने पर मिलेगी सटीक जानकारी।
9.HC के आदेश के बाद न्यूटाउन थाना OC क्लोज, भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर एक्शन।
10.थोक महंगाई दर दिसंबर 2024 में बढ़कर 2.37% रही; पिछले साल नवंबर में 1.89 फीसदी थी।
11.’अब भूकंप की चेतावनी देने वाला तंत्र विकसित करने की जरूरत’, पीएम मोदी ने मौसम वैज्ञानिकों को दी सलाह।
12.जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC के पास लैंड माइन ब्लास्ट, पेट्रोलिंग कर रहे सेना के 6 जवान गंभीर घायल।
13.कांग्रेस को झटका! शरद पवार की दो टूक- दिल्ली चुनाव में हमें केजरीवाल की मदद करनी चाहिए।
14.महाराष्ट्र के ठाणे में महिला के साथ बर्बरता, लॉज में किया रेप, सिरगेट से जलाया, तवे से मारा और काट दिए बाल; 6 के खिलाफ केस दर्ज।
15.केरल की प्रजनन दर में लगातार भारी गिरावट, 1987-88 में 2.1% थी, 2020 तक लगातार घटकर 1.5% रह गई।
=================
More Stories
कौशांबी14जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14जनवरी25*मथुरा में मकर संक्रांति पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया ,
मथुरा14जनवरी25*विजली विभाग द्वारा किए गए नुकसान की करवाई जाय भरपाई।