August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*दिल्ली14अगस्त25* बैकफुटपर आया ICICI Bank* बैंक ने आखिर घटाया मिनिमम बैलेंस

*दिल्ली14अगस्त25* बैकफुटपर आया ICICI Bank* बैंक ने आखिर घटाया मिनिमम बैलेंस

*दिल्ली14अगस्त25* बैकफुटपर आया ICICI Bank* बैंक ने आखिर घटाया मिनिमम बैलेंस

आज अपने महानगरीय और शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए न्यूनतम खाता शेष (एमएबी) में संशोधन किया। कुछ दिन पहले एमएबी में की गई बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है।

बैंक ने महानगरीय और शहरी क्षेत्रों के लिए एमएबी 50,000 रुपये से घटाकर 15,000 रुपये,
अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए 25,000 रुपये से घटाकर 7,500 रुपये और
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10,000 रुपये से घटाकर 2,500 रुपये कर दिया है।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में से एक यानी ICICI Bank ने नए सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम में बदलाव करते हुए इसे घटा दिया है. बैंक ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. 50,000 रुपये के मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम में यह बदलाव किया गया है, जिसे 1 अगस्त 2025 से लागू किया गया था. बैंक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहकों से फीडबैक के आधार पर हमने यह फैसला लिया है.

*किस पर लागू नहीं होगा नियम?*
ICICI Bank ने यह भी कहा कि यह नया नियम सैलरी अकाउंट, सीनियर सिटीजन और पेंशनरों के अकाउंट पर लागू नहीं होगा ।

Taza Khabar