दिल्ली13अप्रैल2025*मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति की बैठक संपन्न
दिल्ली से दिनेश सिंह की खास खबर यूपीआजतक
दिल्ली* विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत, भारत की राजधानी दिल्ली।प्रजातंत्र के प्राण व प्रहरी कहे जाने पत्रकारों की समस्याओं से रुवरू – बरूह हो कर आज दिनांक 13 अप्रैल 25 को दोपहर २ बजे प्रेस कल्ब ऑफ इंडिया के परिसर में मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति के संयोजक श्री रविन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपुर्ण बैठक आयोजित की गई।आज की इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकारों के कल्याण हेतु दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमति रेखा गुप्ता व केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के समक्ष पत्रकारों के लिए पेशन व कैसलेस मेडिकल सुविधा जैसी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जाय।आज की इस बैठक में रविन्द्र गुप्ता,रजनीकान्त तिवारी, तरुण कुमार शर्मा,वेद प्रकाश शर्मा,अमलेश राजु ,शिव कुमार अग्रवाल,सुशील देव ,सुभाष चौपड़ा ,भुपेन्द्र,विनोद तकियावाला आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।