July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली10फरवरी25*बेला स्टेट यमुना खादर पर कृषि भूमि पर किसान भाइयों का धरना अनवरत जारी।

दिल्ली10फरवरी25*बेला स्टेट यमुना खादर पर कृषि भूमि पर किसान भाइयों का धरना अनवरत जारी।

दिल्ली10फरवरी25*बेला स्टेट यमुना खादर पर कृषि भूमि पर किसान भाइयों का धरना अनवरत जारी।

दिल्ली यूपी आजतक से पदम सिंह की रिपोर्ट

दिल्ली*बेला स्टेट यमुना खादर बेला स्टेट यमुना खादर पर कृषि भूमि पर किसान भाइयों का धरना 2 सालों से चल रहा है जिसका नेतृत्व किसान यूनियन के प्रभारी सुरेश कुमार चिल्लर जी कर रहे हैं यहां पर लोगों का कहना है कि हम लोगों को बहुत लंबा समय लग लग गया है धरना प्रदर्शन पर मगर आज तक हमारी मांगों को सरकार ने नहीं सुना हमारी झुगीयों को तोड़ा गया है हमें यहां से हटाया जा रहा है इन्होंने केजरीवाल सरकार की आलोचना की इस सरकार ने हमारा कोई भी कार्य नहीं की किसान यूनियन की उत्तराखंड प्रभारी रेखा जी भी शामिल थी प्रदर्शन में इन्होंने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दिल्ली में सरकार बनने पर बहुत-बहुत बधाई दी मोदी जी को कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी आने पर हमारे किसान भाइयों का भला होगा एवं उनकी मांगों को सुना जाएगा उनकी जो भी मांगे हैं सरकार इनको जरूर सुनेगी किसान यूनियन की राजस्थान प्रभारी एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी सुरेश कुमार चिल्लर जी ने मोदी सरकार को दिल्ली में आने पर बहुत-बहुत बधाई दी इनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली में आने पर रुके हुए सारे काम पूरे होंगे और जो किसान भाई प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी मांगों को मोदी जी जरूर पूरा करेंगे सरकार पूरा करेगीजो इनकी मांगे हैं जहां पर उनकी जगह तोड़ी गई है इन लोगों का कहना है कि हमें यहीं पर जगह दी जाए जग के बदले में जगह दी जाए और कहीं और जगह विस्थापन ना किया जाए सुरेश कुमार चिल्लर जी किसान की हितों की बातें करते हैं इनका कहना है कि किसान और जवान का बहुत महत्व है किसानों के रहने से ही हम लोगों के पेट भर पाते हैं अगर किसान नहीं होगा तो आज भी रोटी रोटी के लिए मुमताज होगा इनकी सरकार से अपील है कि जल्दी से जल्दी किसान भाइयों की मांगों को सुना जाए और बेला स्टेट पर जो किसान मजदूर प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी मांगों को तुरंत सुना जाए और पूरा किया जाए

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.