दिल्ली09मार्च25*बेला स्टेट दिल्ली में किसान आंदोलन।
कैमरामैन दिनेश के साथ अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
दिल्ली*3 साल से बेला स्टेट में बैठे किसानों की परेशानियों से रूबरू होने दोबारा आज तक की टीम पहुंची । आज अन्नदाता किसान यूनियन के साथ एनडीपीएफ के योगेंद्र यादव जी जुड़े जिन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वह बड़ी से बड़ी पोस्ट तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे और उन्हें न्याय दिलवाएंगे उन्हें रहने के लिए छत पीने के लिए पानी और खाने के लिए अनाज के साथ-साथ रोजगार भी दिलवाने की कोशिश करेंगे उनको उनके हक वापस दिलवाने की कोशिश की जाएगी। महिलाओं ने बताया कि वह थक चुकी है अपनी परेशानियां बात बताकर अब वह नई सरकार यानी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से आखिरी उम्मीद लगा कर बैठी हैं और अगर उन्होंने भी ना सुनी तो वह सड़क पर उतर आएंगे और अपने हक के लिए लड़ेंगे। ध्रुवनाथ झा को दिल्ली प्रवाही बनाया गया और उन्होंने किसानों की परेशानियों के मुद्दों पर बात करी और वह खुद भी बेला स्टेट के ही वासी हैं और इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। सुरेश कुमार चिल्लर जी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री और गृहमंत्री जी से जल्दी ही मुलाकात करेंगे और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को निमंत्रण देकर आएंगे कि वह उनके बेला स्टेट में आए और वह उनका बड़ा सम्मान करना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह उनकी मदद जरूर करेगी और उनको न्याय दिलवाएंगी।
More Stories
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मथुरा 11 मार्च 2025*बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*