दिल्ली09फरवरी25*यमुना खादर को लेकर बड़ी खबर आ रही है धरना जारी रहेगा पुनर्वास को लेकर।
दिल्ली से संतोष सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
यमुना खादर को लेकर किसान यूनियन दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार चिल्लर और राजस्थान प्रभारी मैं अपने पदाधिकारी के साथ जमुना खादर पर ऑनलाइन मीटिंग आने वाली सरकार से पुनर्वास और मुआवजे की आस लगाई है
और सुरेश कुमार ने कहा कि जैसे एग्जिट पोल के नतीजे दिखा रहे हैं वैसे तो बीजेपी सरकार बन रही है अगर बीजेपी सरकार बनती है तो हमें आप है और हमें बीजेपी के सांसदों ने आश्वासन भी दिया था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो आपको पुणे पुनर्वास कराया जाएगा और जमीन के बदले जमीन दिलाई जाएगी
और यही दिल्ली विधानसभा के चुनाव में यमुना खादर के लोगों ने बीजेपी को भरपूर सपोर्ट किया है
और अब जमुना खादर के लोगों को आने वाली सरकार से अपेक्षा है कि जैसे 2014 अक्षरधाम पर हमने प्रदर्शन किया था और सफल रहा था और 2018 में आईटीओ हाथी पुल पर प्रदर्शन किया और सफल रहा अब हमें आशा है कि आने वाली सरकार अगर बीजेपी बनती है तो हमारा पूर्णवास होगा और वही भारतीय किसान यूनियन की महिला विंग के अध्यक्ष रेखा राजपूत को भारतीय किसान यूनियन ने और बड़ी पदवी देकर सम्मानित किया उन्हें दिल्ली महिला वीक के अध्यक्ष राजस्थान प्रभारी और उत्तराखंड महिला वित्त अध्यक्ष बनाई गई है
और उन्होंने आम आदमी पार्टी के 11 साल कामकाज पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब दिल्ली वासी 11 साल की सरकार से अप गए थे और दिल्ली में अब परिवर्तन होगा
सुरेश कुमार चिल्लर
भारतीय किसान यूनियन दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रभारी
More Stories
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं
लखीमपुर06जुलाई25*शहर के हिदायत करबला रपटा पुल पर उल्ल नदी बह रही उफान पर