August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*दिल्ली07अगस्त25 - नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*

*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*

*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*

*4 हजार से ज्यादा कार्ड पर फोटो नहीं. एक ही फोटो वाले कई वोटिंग कार्ड. 11 हजार संदिग्धों ने 3 बार वोट दिया*

*वोटर लिस्ट में एक पते पर 46 वोट मिले हैं। डुप्लीकेट वोटरों की संख्या बहुत ज्यादा हैं। लोगों के पिता के नाम के आगे कुछ भी लिखा हैं। 40 हजार वोटरों की मकान संख्या शून्य हैं*

*चुनाव आयोग ने बड़ा अपराध किया हैं। एक नाम वाला वोटर चार जगह वोट कर रहा हैं। चुनावी दाल में कुछ तो काला है*

*एक वोटर कई राज्यों में वोट कर रहा है। हमने EC से पूछा कि 1 करोड़ वोटर कैसे आएं। फर्जी पतों पर वोटर कार्ड बनाए गए हैं। EC इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता हैं। हमारी मांग पर चुनाव आयोग बहाने बनाता है*

*लिस्ट में एक कमरे के घर में 80 वोटर्स। लिस्ट में एक ही पते पर 46 वोटर्स हैं। एक ही नाम के लोग अलग-अलग जगह वोटर्स हैं। कई वोटर्स के नाम, उपनाम बदले गए*

*फॉर्म-6 का सबसे ज्यादा गलत प्रयोग . EC सभी सबूतों को नष्ट करने में जुटा*