July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली06जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन (नैन )के दिल्ली अध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी का बड़ा बयान

दिल्ली06जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन (नैन )के दिल्ली अध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी का बड़ा बयान

दिल्ली06जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन (नैन )के दिल्ली अध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी का बड़ा बयान

हरियाणा के किसान नेता रवि आजाद को मिली तेजाब डालकर मारने की धमकी है जो उसकी निंदा करते हुए भारतीय किसान यूनियन (नैन) संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली अध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी सुरेश कुमार छिल्लर जी ने मांग किया है धमकी देने वाला अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय हमारे किसान भाइयों के साथ खड़े है किसान नेता रवि आजाद को कुछ भी होता है तो हरियाणा सरकार जवाब दहि है सुरेश कुमार छिल्लर मांग कर्ता है रवि आजाद को सुरक्षा की व्यवस्था दिया जाय

सरकार और प्रशासन की लाठी और गोलियों से नहीं डरते तो ऐसे ऐरे गैरे नत्थू खैरे से क्या डरेंगे : रवि आज़ाद

ओपन सर्च / आस मोहम्मद

नूंह। शनिवार को हरियाणा के किसान नेता रवि आज़ाद नूंह जिले के नौ गांवों के किसानों के चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंचे। इस दौरान जब वो किसानों के साथ महापंचायत में व्यस्त थे तभी उनके फोन पर मैसेज आया कि रवि आजाद तुझे तेजाब डालकर मार दिया जाएगा। जिस पर रवि आज़ाद ने पत्रकारों से कहा कि मैं फोन पर मैसेज के माध्यम से किसी आजाद नाम के व्यक्ति ने तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी दी है, जो इन नौ गांवों में से ही आजाद नाम का व्यक्ति है। रवि आज़ाद ने कहा कि वो किसानों के हक की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं। यहां के नौ गांवों के किसान उनका अपना परिवार है। अगर किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ते हुए उनकी जान भी चली जाए तो कोई परवाह

नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वो किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ते हुए सरकार की बंदूक, गोलियों और लाठी डंडों से नहीं डरते तो ऐसे ऐरे गैरे नत्थू खैरे की धमकियों से क्या डरना। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए कमेटी जैसा कहेगी वैसा करेंगे। अभी इस पर बातचीत चल रही है। पंचायत

किसान

खबरें अभी तक

में आए हुए सभी किसानों ने कहा रवि आज़ाद को धमकी देने वाला किसानों का दुश्मन। इस दौरान महापंचायत में आए हुए किसानों ने रवि आजाद को मिली धमकी पर कहा कि सभी किसान रवि आज़ाद के साथ हैं। अगर रवि आज़ाद को मारना तो बहुत दूर की बात है अगर इसका बाल भी छुआ तो किसान उसका बहुत बुरा हश्र करेंगे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.