दिल्ली04फरवरी25*,”विश्व कैंसर दिवस”
दिल्ली से अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
दिल्ली*आज 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस हर जगह मनाया जाता है। यूनिक अस्पताल के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ इशू गुप्ता द्वारका ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज विश्वविद्यालय में जागरूकता सत्र दिया है। जहां उन्होंने हमारी बदलती जीवन शैली का उल्लेख किया, अज्ञानता और जागरूकता की कमी से कैंसर हो रहा है। उन्होंने कॉलेज के छात्रों को धूम्रपान की आदतों के बारे में चेतावनी दी, जो फेफड़ों के कैंसर, गले का कैंसर, मूत्राशय के कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर का भी कारण बनता है। उन्होंने हर लड़की को स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की नियमित जांच करने का सुझाव दिया और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को रोकने के लिए एचपीवी वैक्सीन का लाभ समझाया। डॉ। इशू गुप्ता ने उल्लेख किया कि अब कैंसर के उपचार में प्रगति रोगी को अनुकूलित उपचार देना आसान बना रही है।
हमें केवल इस बीमारी के शुरुआती पता लगाने के लिए लक्षणों और जागरूकता को जानने की जरूरत है, इसके बारे में चिंतित किए बिना .
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें