February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली04फरवरी25*पूर्वोत्तर की बात कर रहे हैं, मणिपुर कब जाएंगे? पीएम मोदी से कांग्रेस का सवाल-सुप्रिया

दिल्ली04फरवरी25*पूर्वोत्तर की बात कर रहे हैं, मणिपुर कब जाएंगे? पीएम मोदी से कांग्रेस का सवाल-सुप्रिया

दिल्ली04फरवरी25*पूर्वोत्तर की बात कर रहे हैं, मणिपुर कब जाएंगे? पीएम मोदी से कांग्रेस का सवाल-सुप्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र के चौथे दिन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का जिक्र किया. साथ ही कांग्रेस को जमकर घेरा भी.पीएम मोदी के जवाब पर अब कांग्रेस ने हमला किया है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, मोदी जी 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए अगले 22 साल वार्षिक जीडीपी ग्रोथ 8% चाहिए होगी. ये पिछले दस सालों में हुई 6% ग्रोथ से ना हो पाएगा. इस पर विचार कीजिए. मोदी जी पूर्वोत्तर राज्यों को भी आपने ठगा. आप पूर्वोत्तर राज्यों की बात कर रहे हैं, मणिपुर कब जाएंगे?

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, मोदी जी आपकी नाक के नीचे पिछले 4 साल में 61,000 एमएसएमई बंद हुए हैं. आपका मेक इन इंडिया वाला शेर दहाड़ना भूल कर मिमिया रहा है. मैन्युफैक्चरिंग को तो 2022 तक GDP का 25% हिस्सा बन जाना था. अभी तक बना सिर्फ 15.8% ही है. सालाना मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ का टारगेट 12-14% था लेकिन 2014 से हो केवल 5.8% रहा है.

कृषि पर कैंची चलाकर आप झूठ क्यों बोल रहे हैं?

उन्होंने आगे कहा, और तो और आपने चीन पर हमारी निर्भरता बढ़ा कर उसे हमारा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर बनाया है. फिर वहां से 102 बिलियन डॉलर का आयात किया है. ग्रामीण क्षेत्र के विकास का 75000 करोड़ रुपया कतर कर और कृषि पर कैंची चलाकर आप सफेद झूठ क्यों बोल रहे हैं?कांग्रेस नेता ने कहा, आदिवासियों, दलितों के लिए आपके मन के फर्जी प्रेम को आपके आंकड़ें तो झुठला रहे हैं. आपने पिछड़े, गरीब सामान्य वर्ग, दलितों, आदिवासियों के बच्चों के विकास और उनके स्कॉलरशिप तक की कटौती की. एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति को आपने संसद के उद्घाटन में क्यों नहीं बुलाया? आपने उन्हें श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं बुलाया?

कोई ओबीसी, दलित RSS का प्रमुख क्यों नहीं बना?

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, आपने तो कोविंद जी को नई संसद के शिलान्यास में भी नहीं बुलाया था. मोदी जी आप किस मुंह से दलितों की बात करते हैं. 18 राज्यों में आपकी और आपके गठबंधन की सरकारे हैं लेकिन एक जगह भी दलित मुख्यमंत्री नहीं है. और तो और आरएसएस के 100 साल पूरे होने वाले हैं. आज तक कोई ओबीसी, दलित वहां का प्रमुख क्यों नहीं बना? ओबीसी समाज की इतनी चिंता है मोदी जी आपको लेकिन ओबीसी महिलाओं के लिए महिला आरक्षण कानून में जगह नहीं दी आपने.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.