दिल्ली04फरवरी25*दिल्ली में कहर ढाह रहा गोल्ड, लगातार 5वें दिन बना डाला नया रिकॉर्ड
देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतों ने कहर ढाया हुआ है. मंगलवार को लगातार 5वें दिन तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से कीमत 86 हजार रुपए के करीब पहुंच गई है. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में दिल्ली में गोल्ड की कीमत में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम शाम को फ्लैट दिखाई दे रहे हैं. वहीं चांदी की कीमतों में करीब 300 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतें कितनी हो गई हैं.
दिल्ली में सोना हुआ महंगा
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में लगातार पांचवें सत्र में तेजी जारी रही और यह 500 रुपए बढ़कर 85,800 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई. पिछले सत्र में 99.9 फीसदी शुद्धता वाली कीमती धातु 85,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इस साल सोना 6,410 रुपए या 8.07 प्रतिशत बढ़कर 85,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो 1 जनवरी को 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी लगातार पांचवें सत्र में चढ़ा और मंगलवार को 500 रुपए की तेजी के साथ 85,400 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. हालाँकि, चांदी की कीमतों में पांच दिन की जीत का सिलसिला टूट गया और सोमवार के 96,000 रुपए प्रति किलोग्राम के बंद स्तर के मुकाबले यह 500 रुपए गिरकर 95,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.
क्या कहते हैं जानकार
एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी एंड करेंसी जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की सकारात्मक तेजी पर थोड़ा विराम लग गया क्योंकि एमसीएक्स पर सोना 200 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 83,000 रुपए के करीब कारोबार कर रहा था. यह कमजोरी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच टैरिफ चर्चा के जोर पकड़ने के कारण आई. वैसे शाम 7 बजे तक गोल्ड के दाम फ्लैट कारोबार करते हुए दिखाई दिए.
एबंस होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता के अनुसार, ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंकाओं के बीच सोना सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जिससे निवेशक उच्च प्रीमियम पर सुरक्षित धातु की ओर बढ़ रहे हैं. कनाडा और मैक्सिको पर ट्रम्प के टैरिफ को सख्त सीमा प्रवर्तन पर बातचीत के बाद एक महीने के लिए रोक दिए जाने से भू-राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ती जा रही है. मेहता ने कहा कि इस बीच, चीन के केंद्रीय बैंक ने दिसंबर में लगातार दूसरे महीने अपने सोने के भंडार में वृद्धि की, क्योंकि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक आर्थिक अस्थिरता के खिलाफ बचाव कर रहे हैं.
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?