दिल्ली03मार्च25*वासुदेव घाट की यमुना आरती।
कैमरा मैन दिनेश सिंह के साथ अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट।
दिल्ली*दिल्ली के वासुदेव घाट पर यमुना जी की आरती होने लगी है हर रविवार और मंगलवार को ब्राह्मण घाट पर आकर मां यमुना का पूजन करते हैं और फिर विशाल आरती का आयोजन किया जाता है जिसमें की दिल्ली वासी जाकर उसका आनंद उठाते हैं। जैसे-जैसे लोगों को पता चलता जा रहा है भीड़ बढ़ने लगी है। जब लोगों से पूछा गया तो उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण बताया और मन को शांति मिलने वाली आरती की खूब तारीफ की, और सरकार को भी धन्यवाद किया, घाट की देखभाल और उसको स्वच्छ रखने के लिए। यमुना वासुदेव घाट के पास साफ सफाई नजर आई। लोगों ने कहा जैसे गंगा मां और त्रिवेणी की आरती के लिए बनारस हरिद्वार जाना पड़ता है, वह आनंद हमें अब दिल्ली में भी मिलने लगा है। आने वाले समय में वासुदेव घाट एक बड़ा ही टूरिस्ट प्लेस बन सकता है।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*