February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली03फरवरी25*तेरे बाप का..', राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर गुस्सा गए मल्लिकार्जुन खरगे, मचा हंगामा

दिल्ली03फरवरी25*तेरे बाप का..’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर गुस्सा गए मल्लिकार्जुन खरगे, मचा हंगामा

दिल्ली03फरवरी25*तेरे बाप का..’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर गुस्सा गए मल्लिकार्जुन खरगे, मचा हंगामा

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिर्जुन खरगे बीजेपी सांसद नीरज शेखर पर गुस्सा गए. अपने भाषण के शुरुआत में खरगे ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा दिया गया है.इसके बाद इसमें फिर चार शब्द जुड़ गए. इसके बाद वो नारा ‘सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास’ हो गया.

खरगे ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. 2013 में जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो कहते थे कि रुपया अस्पताल में है लेकिन उस वक्त डॉलर के मुकाबले रुपये 60 रुपया कुछ था. इसके बाद बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने कुछ बोलने लगे..इस पर खरगे को गुस्सा आ गया. इसके खरगे ने कहा, ‘तेरे बाप का भी मैं साथी रहा….उसको लेकर भी मैं घूमता था..चुप बैठ.’

सदन में मचा हंगामा

इसके बाद सदन में हंगामा मच गया. राज्यसभा के सभापित के हस्तक्षेप के बाद मामला को शांत कराया गया. खरगे के उस बयान को सुनकर नीरज शेखर भी आक्रोशित हो गए. धनखड़ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. खरगे ने कहा कि मनमोहन सिंह जी के जमाने में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 थी. बीजेपी के कार्यकाल में यह आंकड़ा 5.4 पर आकर गिर गया है.

खरगे और सभापति की नोकझोंक

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच एक मुद्दे पर तीखी बहस देखने को मिली. खड़गे ने सदन में 1000 लोगों की मौत का आंकड़ा पेश किया, जिस पर सभापति ने आपत्ति जताते हुए कहा, ‘आप क्या कह रहे हैं मल्लिकार्जुन जी, क्या आपने सोचा है कि इससे कितने लोगों को ठेस पहुंचेगी?’

इसके जवाब में खरगे ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि सरकार को वास्तविक मृतकों की संख्या सार्वजनिक करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं गलत हूं तो माफी मांग लूंगा, लेकिन पहले सच सामने आना चाहिए.’ इस पर सभापति धनखड़ नाराज हो गए और बोले, ‘आप क्या कह रहे हैं, इससे देश और दुनिया में क्या संदेश जाएगा?’ इस दौरान सदन में काफी हंगामा हुआ और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक जारी रही.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.