October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली02जनवरी2023*सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के 2016 में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को रखा बरकरार*

*बड़ी खबर*

दिल्ली02जनवरी2023*सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के 2016 में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को रखा बरकरार*

*सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनात हुए केंद्र सरकार के 2016 में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को रखा बरकरार* ….*सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की नोटबंदी को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुनाया यह फैसला*……..

*जस्टिस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने कहा कि आर्थिक फैसलों को बदला नहीं जा सकता*….*इससे पहले जस्टिस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने पांच दिन की बहस के बाद 7 दिसंबर को अपना फैसला रख लिया था सुरक्षित*……..

*फैसला सुनाने वाली बेंच में जस्टिस अब्दुल नजीर, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस  ए.एस. बोपन्ना, जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यन, और जस्टिस बी.वी. नागरत्ना रहे शामिल*……..

*जस्टिस बीवी नागरत्ना ने कहा कि मैं साथी जजों से सहमत हूं लेकिन मेरे तर्क अलग हैं…… मैं सभी 6 सवालों के अलग जवाब दिए हैं…… मैंने आरबीआई के महत्व और उसके अधिनियम और देश की आर्थिक नीतियों का किया उल्लेख*…….

*जस्टिस बीबी नागरत्ना ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की दीवार है…… मैंने दुनिया भर में इस तरह की विमुद्रीकरण कवायद के इतिहास का दिया है हवाला*…. *जस्टिस बीबी नागरत्न ने कहा कि हमें आर्थिक या वित्तीय निर्णय के गुण दोष नहीं निकालने हैं*……..

*सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी से पहले केंद्र और आरबीआई के बीच सलाह-मशविरा हुआ था*…..*सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि नोटबंदी का फैसला लेते समय अपनाई गई प्रक्रिया में नहीं थी कोई कमी इसलिए, उस अधिसूचना को रद्द करने की नहीं है कोई जरूरत*……

Taza Khabar