दिल्ली01फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें………..*
➡लखनऊ: पांच मुख्य और एक अधीक्षण अभियंता ने वीआरएस लिया। बिजली अभियंता निजीकरण के बढ़ते प्रभाव के कारण वीआरएस ले रहे हैं। दर्जनभर से अधिक अभियंताओं ने आवेदन किया है। वीआरएस लेने वाले तीन चीफ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से हैं, जिनमें संदीप बंसल, मुकेश कुमार गर्ग, शीश पाल सिंह, वकार अहमद और अजय कुमार शामिल हैं। नौकरी छोड़ने के पीछे निजीकरण और काम के दबाव को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
➡लखनऊ: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी, जो 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें 24 घंटे परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग होगी। सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी। छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। छात्रों को पहचान पत्र के साथ आधार या पैन कार्ड लाना होगा।
➡लखनऊ: चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी के मामले में DCP पूर्वी की SWAT टीम फंसी। 12 किलो सोना चोरी हुआ था, लेकिन पुलिस ने 6 किलो बरामद दिखाया। ADCP पूर्वी आज और कल 13 पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज करेंगे। दबिश पर गए 4 पुलिसकर्मियों से अलग से पूछताछ होगी, जिन्होंने अगले ही दिन छुट्टी ली थी। सभी 13 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
➡लखनऊ: तालाब में कार डूबने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार कुलदीप कुमार अवस्थी और शशांक सिंह की जान चली गई। रेस्क्यू टीम ने कार को तालाब से बाहर निकाला। यह घटना चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला में हुई।
➡लखनऊ: दिल्ली और बिहार से ऑक्सीटोसिन मंगवाकर एक गिरोह ने लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में फिनायल मिलाकर सप्लाई की जा रही थी। गिरोह ने मदेयगंज में मिलावटी ऑक्सीटोसिन तैयार किया था। बीती रात, STF ने 70 लाख रुपए की मिलावटी ऑक्सीटोसिन बरामद की और बड़ौत छपरौली निवासी जुबैर को गिरफ्तार किया।
➡लखनऊ: यूपी सरकार ने नर्सिंग स्टाफ की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है। अब स्टाफ नर्स का पदनाम बदलकर “नर्सिंग अधिकारी” होगा। इसके अलावा, नर्सिंग स्टाफ की सेवा नियमावली में भी बदलाव किया जाएगा।
➡लखनऊ: किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया गया। यह घटना एक साल पुरानी है, जिसमें गोमती नगर पुलिस ने आरोपी मो. इमरान को उजरियांव से गिरफ्तार किया। आरोपी पर किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था।
➡लखनऊ: 2016 बैच के नायब तहसीलदारों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया। हाईकोर्ट ने सरकार को प्रमोशन पर विचार करने का निर्देश दिया। जनवरी 2024 में हाईकोर्ट ने प्रोन्नति पर अंतरिम रोक लगाई थी, जिसे अब याचिका निस्तारित करते हुए हटा दिया गया है।
➡लखनऊ: LDA ने 81 अपार्टमेंट को नोटिस जारी किए, जिनमें से 53 को नोटिस भेजा गया। 12 अपार्टमेंट की फाइलें LDA से गायब हो गई हैं, जबकि 16 अपार्टमेंट का ब्यौरा कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया गया। LDA को 10 फरवरी तक कोर्ट में जवाब दाखिल करना है। युद्ध स्तर पर LDA में फाइलों को खोजने का काम जारी है।
➡बागपत: बड़ौत मचान हादसे में एक और महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान श्रद्धालु अंजू जैन की मौत हुई। हादसे के दिन अंजू के बेटे विपिन जैन की भी दर्दनाक मौत हुई थी। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब आठ हो गई है। 7 श्रद्धालुओं की घटना वाले दिन ही मौत हो गई थी, जबकि 15 पुलिसकर्मियों समेत 40 श्रद्धालुओं का इलाज अभी भी चल रहा है। यह हादसा लड्डू निर्वाण महोत्सव के दौरान हुआ था।
➡शामली: व्यापारी से 50 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया। ठगों ने स्टॉक ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच दिया और पीड़ित को 15 दिन पहले व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। उन्हें आईपीओ में ट्रेड करने पर 300% लाभ का ऑफर दिया गया, जिसके बाद व्यापारी ने साइबर थाना पुलिस से शिकायत की। एसपी ने पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लिया।
➡अयोध्या: कल, 3 फरवरी को सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी रोड शो भी कर सकते हैं। उसी दिन, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की जनसभा मिल्कीपुर में होगी, जबकि भिटारी कल्याणपुर में भी अखिलेश यादव की जनसभा आयोजित की जाएगी।
➡हमीरपुर: सीएम सामूहिक विवाह योजना में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। उपहार में मिले सामान की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं, जैसे लोकल कुकर और 100 रुपए कीमत की साड़ियां। जायसवाल ग्रुप्स और आयुष साड़ी शाहजहांपुर पर आरोप लगे हैं, कि उन्होंने भोजन और पंडाल पर 42 लाख और 70 लाख रुपए का खर्च दिखाया। उपहार में मिले कुकर में न तो कंपनी का नाम था और न ही ISI मार्क।
➡शामली: जिले में नलकूपों पर हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर SP ने थाना पुलिस को नलकूपों की सुरक्षा के निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारी को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है, और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड करने के आदेश दिए गए। किसानों के नलकूपों पर लगातार चोरी हो रही थी, जिसके बाद रात्रि में गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
➡बस्ती: स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली कांड के अभियुक्त को गोली लगी। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया और अवैध असलहा तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। यह मुठभेड़ मूड़घाट के पास हुई, जबकि सदर कोतवाली क्षेत्र के मड़वानगर में युवक को गोली मारी गई थी।
➡चित्रकूट: चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। तुलसी घाट, राघव प्रयाग घाट और भरत घाट पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पुलिस के साथ-साथ DM और SP भी घाटों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
➡बरेली: वाद लंबित रहने के कारण राजस्व निरीक्षक संदीप आर्य को निलंबित कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम रविन्द्र कुमार को कमियां मिली थीं। संदीप आर्य को भूलेख कार्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि दूसरे राजस्व निरीक्षक मिहिर लाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। यह कार्रवाई आंवला तहसील के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के आधार पर की गई।
➡अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद महिला ने फांसी लगाई। महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। यह घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा गांव की है।
➡बरेली: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुशील गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप है, जिसकी शिकायत हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के अध्यक्ष हिमांशु ने की थी। इस मामले में कैंट थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
➡झांसी: झांसी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपनी मां की शादी से पहले कागजों में खुद को जन्म लिया बताया। लड़की ने प्रेम विवाह के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए और अपनी उम्र दो साल बढ़ा ली। लड़की ने इसी दस्तावेज को आधार बनाकर शादी कर ली। अब परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की है।
➡बरेली: गाए के गोबर से पूजा सामग्री तैयार की जाएगी, इस संबंध में मंत्री धर्मपाल सिंह ने इफको प्लांट में बैठक कर घोषणा की। इसके अलावा, आंवला स्थित इफको में देश की सबसे बड़ी गौशाला बनाई जाएगी, जिसमें 5000 गौवंश की क्षमता होगी। गोबर से कई उत्पाद बनाए जाएंगे।
➡मुजफ्फरनगर: शुगर मिल के गार्ड ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सुपरवाइजर के पद पर बजाज शुगर मिल में तैनात था। उसने मिल प्रशासन और अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। रात के समय ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा किया। यह घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के इटावा गांव की है।
➡देहरादून: 10-10 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से 7 लाख रुपए कीमत की चरस बरामद की गई। ये बदमाश पहले भी गिरफ्तार हुए थे, लेकिन भाग निकले थे। दून पुलिस ने इनाम घोषित कर उनकी तलाश की थी।
➡देहरादून: वाहन चोरी की 2 अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
➡दिल्ली: देश के आम बजट को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंची और राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति को आम बजट की कॉपी सौंपी। बजट से पहले 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी।
—————————————————-
[01/02, 8:32 am] +91 75260 41253: *लखनऊ-*
रजौली गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।
*मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने की सूचना।*
डकैती और लूट जैसे अपराधों में शामिल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मामला गुडंबा थाना क्षेत्र का है।
[01/02, 8:35 am] +91 75260 41253: *दिल्ली-*
आज संसद में पेश होगा केंद्रीय बजट 2025-26.
सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बजट पेश।
*इससे पहले कल आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 हुआ था जारी।*
जिसमें इकोनॉमिक ग्रोथ 6.5% से 6.8% के बीच रहने का अनुमान।
[01/02, 8:39 am] +91 75260 41253: लखनऊ-
*रजौली गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।*
पुलिस को सूचना मिलने पर बदमाश सैफ को पकड़ने गई थी।
पुलिस को देख सैफ ने फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और सैफ के पैर में गोली लग गई।
*घायल सैफ को अस्पताल भेजा गया। सैफ पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।*
वह घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले बदमाशों में से था।
जिनमें से 4 लोग पहले ही जेल जा चुके हैं।
सैफ डकैती के मामले में वांछित था, घटना गुडंबा थाना क्षेत्र की है।
[01/02, 8:41 am] +91 75260 41253: *प्रयागराज-*
आज महाकुंभ मेले में 73 देशों के 116 राजदूत आएंगे!
अरैल घाट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
राजदूत अरैल घाट पर अपने देश के ध्वज को फहराएंगे।
*116 राजदूत संगम में डुबकी भी लगाएंगे अक्षयवट।*
सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर का भी दर्शन करेंगे।
[01/02, 8:50 am] +91 75260 41253: *दिल्ली-*
*AAP सांसद संजय सिंह 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे!*
शाम 4 बजे कस्तूरबा नगर विधानसभा में जनसभा करेंगे।
इसके बाद शाम 5 बजे मालवीय नगर विधानसभा में करेंगे जनसभा।
शाम 6 बजे कालकाजी विधानसभा में जनसभा करेंगे।
शाम 7 बजे ओखला विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
[01/02, 8:52 am] +91 75260 41253: *उत्तराखंड-*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे।
वे दिल्ली में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
जिनमें भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार होगा।
*1 बजे वे कुलवंत राणा के समर्थन में जनसभा करेंगे।*
3 बजे प्रद्युमन राजपूत के पक्ष में प्रचार करेंगे, 4:30 बजे संदीप शेरावत के पक्ष में सभा करेंगे।
और 6:30 बजे अभय वर्मा के समर्थन में जनसभा करेंगे।
*दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा।*
और मुख्यमंत्री धामी दिल्ली में भाजपा के पक्ष में प्रचार करने में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
[01/02, 8:56 am] +91 75260 41253: *प्रयागराज-*
महाकुंभ के आयोजन में आज 73 देशों के 116 राजदूत प्रयागराज पहुंचेंगे।
*उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।*
ये राजदूत अरैल में अपने-अपने देशों के ध्वज फहराएंगे और इसके बाद संगम में डुबकी लगाएंगे।
*इसके साथ ही, वे अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर का भी दर्शन करेंगे।*
इस बार अमेरिका, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, रूस, स्विट्जरलैंड, जापान, न्यूजीलैंड, जर्मनी, नेपाल, कनाडा समेत 73 देशों के राजदूत इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनेंगे।
2019 के कुंभ मेले में भी 73 देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया गया था।
[01/02, 9:03 am] +91 75260 41253: *गोरखपुर-*
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन था।
जिसमें उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री योगी ने एक-एक करके लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
*पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।*
ताकि हर मामले का समाधान शीघ्र हो सके।
जनता दर्शन कार्यक्रम ने लोगों को सीधे मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं को साझा करने का अवसर प्रदान किया।
[01/02, 9:38 am] +91 82185 65001: *पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारी को दी विदाई*
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस विभाग से अपना सेवाकाल पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।सेवानिवृत्त अधिकारियों को साल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं पुलिस विभाग के प्रति समर्पित भाव से कार्य किया।विदाई समारोह में सभी अधिकारियों एवं उनके परिजनों ने भावुकता के साथ अपने अनुभव साझा किए। *सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी* यादवेंद्र मिश्रा का.उनि.एसपी ऑफिस, रीवा 12/05/1981 31/01/2025,
राजकुमार पटेल का.उनि. नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय-2 रीवा सेवा काल 24/05/1984,गंगा सिंह बघेल का.सउनि.थाना गढ़,रीवा सेवा काल 16/10/1982 कामता सिंह का.सउनि.थाना जवा,रीवा सेवा काल 30/05/1983,राजे
[01/02, 9:47 am] +91 82185 65001: *✅चोरी किया गया भैसा बनत जनपद शामली से मिला*
⬆️⬆️⬆️⬆️
*✅तीतरो सहारनपुर*
कुछ दिन पूर्व गांव बालू से रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया भैसा मिल गया है।बता दें कि भैसा स्वामी के द्वारा चौकी बहलोलपुर में प्रार्थना पत्र देकर भैसा चोरी की शिकायत की गई थी।जिसके बाद से भैसा स्वामी एवं उसके परिवार के लोगो सहित तीतरो पुलिस लगातार भैंसे की तलाश में थे।आज सुबह भैसा स्वामी बनत शामली पशु पीठ बाजार में भैंसे को तलाश करते हुए पहुंच गए। जहां पर उन्हें अपना चोरी हुआ भैसा मिल गया।जिसकी सूचना तुरंत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव शर्मा व चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकास तोमर को दी गई।जिसके बाद भैसा मालिक सहित पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भैसा को मालिक को सुपुर्द कराया।तीतरो पुलिस उक्त मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
*मनोज कुमार*
*शहनवाज मलिक*
*संदीप कुमार*
*अनादि टीवी*
[01/02, 9:56 am] +91 82185 65001: *MP में मेधावी छात्रों को भूल गई सरकार, अब तक नहीं मिली लैपटॉप राशि*
भोपाल। सरकारी स्कूलों का सत्र समाप्त होने में दो माह का समय शेष है, लेकिन अब तक पिछले वर्ष के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए राशि का वितरण नहीं हो पाया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों की संख्या भी शासन को सौंप दी हैं, लेकिन अब तक शासन से लैपटाप के लिए राशि नहीं मिल पाई है।दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी जानी है। इस वर्ष परीक्षा परिणाम जारी हुए 10 माह बीत चुके हैं। अब तक शासन से इसके लिए बजट की स्वीकृति ही नहीं दी गई है।
*90 हजार 400 विद्यार्थियों को लैपटॉप*
इस बार 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 90 हजार 400 विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि दी जानी है, जिन पर करीब 225 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बता दें कि हर साल शासन की ओर से प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25-25 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं।
*दिसंबर तक मिल जाती थी राशि*
अब इस सत्र के मेधावी विद्यार्थियों के लिए संशयविद्यार्थियों को पहले यह राशि दिसंबर के अंत तक मिल जाती थी, लेकिन वर्ष 2023-24 के 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को यह राशि अब तक नहीं मिली है।
*2024-25 के छात्रों को भी संशय*
अधिकारियों का कहना है कि राशि के लिए प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजा गया था, लेकिन अभी तक राशि नहीं मिली है। इससे विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए राशि नहीं दे सके हैं। इस बार राशि नहीं मिलने से वर्ष 2024-25 की माशिम के 12वीं के मेधावियों को राशि मिलने पर संशय बना हुआ है।
*इनका कहना है*
प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि का वितरण होना है। इसके लिए शासन स्तर से तिथि निर्धारित होगी। अभी तक इसके लिए बजट नहीं मिला है।
*प्रमोद सिंह, उपसचिव, स्कूल शिक्षा विभाग।*
[01/02, 9:58 am] +91 82185 65001: *✍भिंड:- CRPF जवान रविकांत वर्मा और पत्नी रेनू वर्मा का अंतिम संस्कार भिंड में 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि भोपाल में पत्नी की हत्या कर किया था सुसाइड*
*✍रीवा:- रीवा में बीहर नदी किनारे किशोरी से रेप आरोपी आरिफ खांन ने मारपीट भी की, घूमने के बहाने साथ ले गया था*
*✍रीवा:- बसपा जिलाध्यक्ष ने लहराई इंसास राइफल भाजपा जिलाध्यक्ष बोले-कार्रवाई हो एक्सपर्ट बोले-ये वेपन केवल गवर्नमेंट फोर्स के लिए वैध*
*✍नईदिल्ली:- मोदी बोले-कांग्रेस के शाही परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया ये खुद को देश का और आप-दा वाले दिल्ली का मालिक समझते हैं*
*✍मंदसौर:- सीएम राइज स्कूल बस की टक्कर से छात्रा नेहा माली की मौत मंदसौर में रिवर्स करते वक्त हुआ हादसा, परिजनों ने किया चक्काजाम*
[01/02, 10:01 am] +91 82185 65001: *पीएससी की तर्ज पर होगी थानेदारों की भर्ती, बदले पैटर्न से उलझन में अभ्यर्थी*
ग्वालियर। मध्य प्रदेश पुलिस में सात साल बाद थानेदारों की सीधी भर्ती होने जा रही है। भर्ती की सुगबुगाहट से ही अभ्यर्थी उत्साहित तो हैं, लेकिन नए नियमों से उलझन भी खूब बढ़ गई है। परीक्षा का प्रारूप पूरी तरह बदला हुआ है। बाकायदा पीएससी की तर्ज पर थानेदारों की भर्ती के लिए परीक्षा होगी। इससे अब अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थी कह रहे हैं- न सिर्फ लिखित परीक्षा के अलग-अलग चरण बल्कि शारीरिक परीक्षा के चरण भी पिछली भर्ती की तुलना में अधिक कर दिए गए हैं। इसलिए इस बार परीक्षा अधिक कठिन होगी।
*शारीरिक के साथ बौद्धिक कौशल की जरूरत*
सिलेबस भी भारी-भरकम कर दिया गया है। जबकि विशेषज्ञों का कहना है- अब थानेदारों को न सिर्फ शरीर बल्कि बेहतर बौद्धिक कौशल की भी जरूरत है। कानून से लेकर निर्णय लेने की क्षमता में दक्ष होना चाहिए। इस वजह से अब परीक्षा का प्रारूप बदला गया है। जिसमें अलग-अलग विषयों से लेकर तार्किक क्षमता का परीक्षण होगा।
*इन नियमों से सबसे ज्यादा उलझन*
पहले एक ही लिखित परीक्षा होती थी। जिसमें 200 अंक का एक प्रश्नपत्र होता था। इसे उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा देनी होती थी। फिर साक्षात्कार और इसके बाद मेरिट सूची जारी होती थी। अब दो लिखित परीक्षा होंगी।
पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। यह 100 अंक की होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। जितने रिक्त पद होंगे, उनकी तुलना में दस गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के द्वितीय चरण के लिए क्वालिफाय किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं होगा। प्रारंभिक परीक्षा के बाद उलझन शुरू होती है।
*दोनों पेपर 300-300 नंबर के होंगे*
लिखित परीक्षा के दूसरे चरण में दो प्रश्न पत्र होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न पत्र 300-300 अंक का होगा। इसमें ऋणात्मक मूल्यांकन भी होगा। गलत उत्तर देने पर अंक कटेंगे। लिखित परीक्षा के द्वितीय चरण में प्रत्येक प्रश्नपत्र के दो-दो खंड होंगे। इसके लिए भारी-भरकम सिलेबस के हिसाब से अभ्यर्थियों को तैयारी करनी है।
प्रथम प्रश्नपत्र के खंड अ में इतिहास, भारतीय समाज तथा खंड ब में गर्वनेंस, संविधान, कानून से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं द्वितीय प्रश्नपत्र के खंड अ में करंट अफेयर्स, अर्थशास्त्र, तकनीक और पर्यावरण से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। खंड ब में रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन से जुड़े प्रश्न होंगे।
*शारीरिक परीक्षा 100 अंक की होगी*
शारीरिक परीक्षा में तीन चरण होंगे। पिछली भर्ती में 800 मीटर दौड़ का ही इवेंट था, जबकि इस बार तीन इवेंट होंगे। इसमें दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद है। शारीरिक परीक्षा 100 अंक की होगी। इसमें 40 अंक की दौड़ और 30-30 अंक का गोलाफेंक व लंबी कूद होगी। जितना बेहतर प्रदर्शन होगा, उतने अधिक नंबर दिए जाएंगे।
[01/02, 10:03 am] +91 82185 65001: *रीवा हवाई अड्डे पर हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का सफल आयोजन*
रीवा हवाई अड्डे पर वार्षिक एंटी हाईजैकिंग मॉक एक्सरसाइज का सफल आयोजन किया गया।इस दौरान एक डमी विमान ‘फ्लाई हाई’ का अपहरण कर हाईजैकिंग आपात स्थिति को दर्शाया गया।मॉक ड्रिल के तहत विमान का अपहरण कर लिया गया और ईंधन समाप्ति की चेतावनी दी गई।जिससे विमान को रीवा हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति दी गई।एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने हाईजैक की सूचना तत्काल जिला प्रशासन,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हवाई अड्डे पर मॉक ऑपरेशन चलाकर विमान को अपने नियंत्रण में लिया।
मॉक ड्रिल में बी.सी.ए.एस भोपाल के प्रतिनिधि सीताराम मीणा एवं एन.एस.जी.कमांडो टीम अहमदाबाद ने भी भाग लिया।इसके अलावा रीवा जिले से मेडिकल एवं फायर टीम भी मौके पर मौजूद रही,जिन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तत्परता दिखाई।ड्रिल के दौरान रीवा एयरपोर्ट की एयरोड्रोम समिति ने अपहरणकर्ताओं से समझौते किए।मौके पर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी,एयरपोर्ट निदेशक नवनीत चौधरी,चीफ एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर,ए.टी.सी प्रभारी आरती सिन्हा,मुख्य सुरक्षा अधिकारी शुभम शर्मा, फ्लाईबिग एयरलाइन प्रभारी केडी सिंह सहित अन्य प्रशासनिक एवं सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
[01/02, 10:09 am] +91 82185 65001: IND vs ENG: हार्दिक पांड्या ने चौथे टी20 मैच में रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाला पहले भारतीय टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया।उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर 53 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया दिया है।
हार्दिक पांड्या ने बनाया ये रिकॉर्ड
चौथे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या अपने टी20 करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। इसी के साथ पांड्या टी20 में 1500 से अधिक रन बनाने, 50 से अधिक विकेट लेने और पांच टी20 फिफ्टी बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाज गए हैं। वहीं, उनसे पहले ये कारनामा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा भी कर चुके हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने टी20 करियर में अब तक 1803 रन बनाए है और 94 विकेट लिए हैं।
टीम ने इंग्लैंड को दी मात
पुणे में मुकाबला भारतीय टीम के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दूसरे ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, रिंकू सिंह ने 32 रन की पारी खेलकर पारी को संभाला। इसके बाद पांड्या और शिवम दुबे ने 87 रन की शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी की दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड को ओपनर फिल साल्ट और बेन डकेट से अच्छी शुरुआत मिली थी। इसके बाद हैरी ब्रूक के अर्धशतक ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। हालांकि इसके बाद हर्षित राणा, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने मैच का रुख ही बदल दिया। राणा और बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि वरुण ने दो विकेट लिए। अंत में इंग्लैंड की टीम 166 रन पर ही सिमट गई।
[01/02, 10:11 am] +91 82185 65001: 2025: क्या आज 5-डेज बैंकिंग पर लगेगी मुहर, पूरी होगी बैंकर्स की मुराद?आज पेश होने जा रहे आम बजट को लेकर बैंककर्मियों के मन में भी कई सवाल हैं। सबसे पहला तो यही कि क्या उनकी लंबे समय से चली आ रही 5-डेज बैंकिंग की मांग पूरी होगी?पिछले काफी समय से इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। ऐसे में बैंकर्स को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में उनकी मुराद पर मुहर लगा सकती हैं।
बढ़ेंगे काम के घंटे
बैंक कर्मचारी और यूनियन लंबे समय से सरकार से पांच दिनों की बैंकिंग की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बैंकों में बढ़ते कामकाज को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी सप्ताह में 5 दिन कामकाज की अनुमति दी जानी चाहिए। अगर बजट में सरकार बैंक कर्मियों को मांग को पूरा करती है, तो बैंकर्स को रोजाना 40 मिनट अतिरिक्त काम करना पड़ेगा। उसके बाद हर हफ्ते शनिवार और रविवार को बैंक बंद रह सकेंगे।
अभी क्या है व्यवस्था?
मौजूदा व्यवस्था के तहत बैंकों में पहले और तीसरे शनिवार काम होता है। दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। बैंकों में 5 दिन कामकाज को लेकर बैंक कर्माचारी यूनियन, RBI और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच कई बार चर्चा हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले खबरें आई थीं कि इस मुद्दे पर सहमति बन चुकी है और जल्द ही ऐलान भी हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में अब बजट से बैंककर्मियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
IBA के साथ बनी सहमति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मुद्दे पर बैंक कर्मचारी यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच सहमति बन चुकी है। केवल सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है, इसके बाद देश में 5-डेज बैंकिंग सिस्टम शुरू हो जाएगा। अगर बजट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो बैंक 40 मिनट अतिरिक्त खुलेंगे।
ग्राहक सेवा नहीं होगी प्रभावित
बैंक यूनियनों का कहना है कि 5 दिन वर्किंग लागू होने से ग्राहक सेवा पर असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि बैंक कर्मियों के कामकाज के घंटों को प्रतिदिन करीब 40 से 45 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर पिछले काफी समय से बात चल रही है और कई बार ऐसी खबरें भी आई हैं कि सभी पक्षों में सहमति बन चुकी है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है।
[01/02, 10:13 am] +91 82185 65001: BJP के कार्यकर्ताओं से बोले केजरीवाल, ‘मैं चुनाव हार गया तो तेरा क्या होगा?’दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे भाजपा का एक कट्टर समर्थक मुझे मिला था।उसने मुझसे पूछा कि अगर आप हार गए तो क्या होगा? इस पर मैंने भी पूछा कि भाई ये छोड़ो, ये बताओ कि मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा?
केजरीवाल ने कहा कि मैं हार गया तो दिल्ली के अच्छे सरकारी स्कूलों की हालत खराब हो जाएगी। तुम्हारे बच्चों का क्या होगा? दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है लेकिन भाजपा की सरकार वाले राज्यों में कितने घंटे बिजली आती है? यहां बिजली बिल भी जीरो आता है। अगर मैं हार गया तो तेरा क्या होगा?
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्रीस बस यात्रा, फ्री इलाज ये सब बंद हो जाएंगे। कम से कम हर महीने 25 हजार रुपये की चपत लगेगी, हैं 25 हजार देने को? केजरीवाल ने कहा कि मुझसे भाजपा समर्थक ने कहा कि मैं तो एक लाख रुपये महीने कमाता हूं, उसमें भी मेरा गुजरा नहीं होता है।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा भूल जाओ, राजनीति भूल जाओ, अपनी और अपने परिवार की सोचो। ये सोचो कि अगर केजरीवाल हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? भाजपा कार्यकर्ता ने मुझसे कहा कि इस चुनाव में तो आपको वोट दे दूंगा लेकिन भाजपा नहीं छोडूंगा।
केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर भाजपा दिल्ली में आ गई तो आपको हमारी सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी और 25 हजार रुपये महीने के बचेंगे। मैं भाई होने के नाते सलाह दे रहा हूं कि इस चुनाव में झाड़ू पर वोट दे दो। इसी में आपका और आपके परिवार का फायदा है। आपको कोई व्यक्तिगत काम हो तो मेरे पास आ जाना, मैं हमेशा आपके काम आऊंगा।
[01/02, 10:15 am] +91 82185 65001: 🔸गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं
🔸वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज लोक सभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी
🔸राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज भारत मंडपम में 9 दिवसीय नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगी
🔸उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगायेंगे
🔸पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेन्दुलकर को आज मुम्बई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
🔸𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐯𝐬 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐚𝐧𝐝, 𝟒𝐭𝐡 𝐓𝟐𝟎𝐈🏏-भारत ने पुणे में चौथे T20I मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा कर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की
🔸बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल
सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़ोतरी
निफ्टी में 150 अंकों की बढ़त
[01/02, 10:35 am] +91 75260 41253: *लखनऊ-*
तालाब में कार डूबने से 2 की मौत!
कार में सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत।
*रेस्क्यू कर कार को तालाब से बाहर निकाला।*
कुलदीप कुमार अवस्थी और शशांक सिंह की मौत।
चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला की घटना।
[01/02, 10:37 am] +91 75260 41253: *लखनऊ-*
बिजली विभाग के पांच मुख्य एक अधीक्षण अभियंता ने लिया वीआरएस
निजीकरण की प्रक्रिया को देखते हुए कई बिजली अभियंता वीआरएस ले रहे हैं।
*दर्जन भर से अधिक अभियंताओं ने आवेदन कर रखा है।*
वीआरएस लेने वाले तीन चीफ अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से हैं।
*जिनमें संदीप बंसल, मुकेश कुमार गर्ग, शीश पाल सिंह, वकार अहमद और अजय कुमार शामिल हैं।*
इन अभियंताओं ने काम के दबाव और निजीकरण की संभावनाओं के कारण अपनी नौकरी छोड़ी है।
[01/02, 10:40 am] +91 75260 41253: *लखनऊ-*
दिल्ली और बिहार से *ऑक्सीटोसिन* मंगवाकर एक गिरोह ने लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में फिनायल मिलाकर सप्लाई की जा रही थी।
*गिरोह ने मदेयगंज में मिलावटी ऑक्सीटोसिन तैयार किया था।*
बीती रात, STF ने 70 लाख रुपए की मिलावटी ऑक्सीटोसिन बरामद की और बड़ौत छपरौली निवासी जुबैर को गिरफ्तार किया।
[01/02, 10:41 am] +91 75260 41253: *बरेली- गाय के गोबर से पूजा सामग्री तैयार की जाएगी*
इस संबंध में मंत्री धर्मपाल सिंह ने इफको प्लांट में बैठक कर घोषणा की!
*इसके अलावा, आंवला स्थित इफको में देश की सबसे बड़ी गौशाला बनाई जाएगी!*
जिसमें 5000 गौवंश की क्षमता होगी। गोबर से कई उत्पाद बनाए जाएंगे।
[01/02, 10:43 am] +91 75260 41253: *देहरादून-*
10-10 हजार रुपए के इनामी बदमाशों को पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों के पास से 7 लाख रुपए कीमत की चरस बरामद की गई।
*ये बदमाश पहले भी गिरफ्तार हुए थे, लेकिन भाग निकले थे।*
दून पुलिस ने इनाम घोषित कर उनकी तलाश की थी।
[01/02, 10:45 am] +91 75260 41253: *दिल्ली-*
मुख्यमंत्री धामी 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
वह रिठाला, द्वारका और मटियाला में जनसभा करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।
[01/02, 10:47 am] +91 75260 41253: *बरेली-*
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुशील गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन पर हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप है।
*जिसकी शिकायत हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के अध्यक्ष हिमांशु ने की थी।*
इस मामले में कैंट थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
[01/02, 11:11 am] +91 70818 98620: 🅰️दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हुईं
वे संसद में पारंपरिक ‘बही खाते’ के बजाय टैब के माध्यम से Budget-2025 पेश करेंगी और पढ़ेंगी
[01/02, 11:14 am] +91 93360 62371: *खुलेआम तानाशाही चल रही है क्या देश में…?*
@TV9Bharatvarsh के एक रिपोर्टर के साथ खुली तानाशाही की एक झलक आपके सामने प्रस्तुत हैं!!
हमारे देश ने पत्रकार को देश का चौथा स्तम्भ का दर्जा दिया है!!
मरे हुए लोगों की सही संख्या बताने से न केवल रोका जा रहा है बल्कि धक्का-मुक्की भी रिपोर्टर से किया जा रहा है!!
*क्या यहीं देश के चौथे स्तम्भ का सम्मान हैं!!*
[01/02, 11:19 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
ब्रेकिंग न्यूज़ — तालाब में कार डूबने से 2 की मौत
देर रात अनियंत्रित कार UP 32 NE 1110 तालाब में डूबी
कार में सवार 2 अधिवक्ता की दर्दनाक मौत
सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने तालाब में डूबी हुई कार को रिस्कयू ऑपरेशन शुरू कर बाहर निकाला
ACP विभूतिखंड समेत चिनहट थाने की फ़ोर्स रही रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान
कार से 2 अधिवक्ताओ के शव हुए बरामद
हाईकोर्ट के स्टैंडिंग कॉउन्सिल 40 वर्षीय कुलदीप कुमार अवस्थी और हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर 37 वर्षीय शशांक सिंह कि दर्दनाक मौत
पुलिस ने दोनों के शवों को भेजा पोस्टमार्टम गृह
संदिग्ध घटना के पहलूओ पर जांच कर रही पुलिस टीम
चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला गांव में भेलू कला तालाब में डूबी कार |
[01/02, 11:20 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
केंद्र सरकार के बजट से यूपी को काफी उम्मीदें
केंद्र सरकार के बजट पर निर्भर करेगा यूपी सरकार के बजट का खाका
आयकर में राहत और अन्य कारों के बोझ कम होने की उम्मीद
केंद्रीय बजट में राज्य की हिस्सेदारी और केंद्र सहायतित योजनाओं में यूपी को मदद पर निगाहें
यूपी के हिस्से में आ सकते हैं करीब 3.90 लाख करोड रुपए
आम बजट में मिलने वाली हिस्सेदारी के बाद यूपी सरकार तय करेगी अपने बजट का खाका
केंद्र सरकार मध्यम वर्ग पर बजट में कर रही फोकस
2024-25 के बजट में यूपी को 3.63 लाख करोड रुपए विभिन्न मदों में हुए थे आवंटित
केंद्रीय करों और शुल्कों की हिस्सेदारी में यूपी को पिछले वर्ष के मुकाबले 30 से 35 हजार करोड़ अधिक मिलने की उम्मीद
यूपी का वित्त विभाग फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट पेश करने की कर रहा तैयारी
केंद्र से मिली हिस्सेदारी के हिसाब से तय होगा यूपी सरकार के बजट का आकार
[01/02, 11:22 am] Anju Agarwal Knp: वैशाली बिहार के भाई लोग तक भेज दीजिए
माताजी को न्याय मिलना ही चाहिये
हमारे रक्तदान समूह से अभी अभी आया है
दुर्भाग्य है..
कोई माँ को छोड़ रहा कोई माँ अपनी ढूढ़ रहा..
हे राम क्या लीला है..
शेयर शेयर
👆🏼
[01/02, 11:23 am] Anju Agarwal Knp: बूढ़ी दादी को उनके घर वाले हाथ पैर बांधकर,नशे की सुई लगाकर महाकुंभ मेले में छोड़ गए।जमीन के कागज पर अंगूठा लगवा लिया,ये बेटे हैं या राक्षस, मां से ज्यादा जमीन प्यारी है।
माता जी बिहार के वैशाली की रहने वाली हैं।अभी स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल में हैं।
More Stories
जम्मू-कश्मीर03फरवरी25* कुलगाम में आतंकियों ने की फायरिंग, पूर्व सैनिक की मौत; पत्नी और बेटी घायल
समस्तीपुर03फरवरी25*‼️सरस्वती पूजा को लेकर रोसड़ा में अनुमंडल प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च।‼️*
भागलपुर03फरवरी25*पत्रकारों से पिटाई मामले में सांसद अजय मंडल ने मांगी माफी,