दिल्ली21अप्रैल2025*जमुना स्टेट बेला खादर में झुग्गी झोपड़ी की तोड़ फोड़ के साथ किसान नेता चिल्लर गिरफ्तार।
दिल्ली से दिनेश सिंह की खास खबर यूपीआजतक
दिल्ली*वर्ष 1913 से अनवरत रह रहे झुग्गी झोपड़ी वासी किसानों के आज केन्द्र शासित दिल्ली की भाजपा सरकार के निर्देशन में प्रशासन ने भारी भरकम पुलिस प्रशासन के संरक्षण में झुग्गी झोपड़ी पर बुल्डोजर चलाकर सारी झुग्गी झोपड़ी बस्ती को मिटा दिया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली के अध्यक्ष चिल्लर की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रदर्शन के दरमियान ही दिल्ली प्रशासन भारी भरकम फोर्स के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर वहाँ झुग्गी बस्तियों में रह रहे निवासियों को बाहर निकलकर झुग्गियों को बुलडोजर द्वारा तुडवाकर सभी झुग्गियों को जमींदोज़ करा दिया। झुग्गियों की तोड़ फोड़ के दरम्यान झुग्गी झोपड़ी निवासियों ने बुल्डोजरो पर ईंटा पत्थर चलाना शुरू कर दिया। जिसे देखकर आक्रोशित पुलिस प्रशासन ने किसान नेता रेखा राजपूत के साथ अनेको महिलाओं को भी गिरफ्तार किया। इसके साथ साथ भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चिल्लर के साथ साथ अन्य कई नेताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*