दिल्ली २३ जनवरी 26 *कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय देवेंद्र यादव जी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईसीसी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनिल जयहिंद जी ने की।
इस अवसर पर एआईसीसी ओबीसी कांग्रेस के नेता . सदस्य राजस्थान् राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग राज. सरकार श्री राजेंद्र सिंह ने मुख्य वक्तव्य देते हुए कर्पूरी ठाकुर जी के सामाजिक न्याय, समानता और पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु किए गए संघर्ष को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में एआईसीसी एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजेंद्र पाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह कार्यक्रम दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभागीय प्रदेश अध्यक्ष राजीव वर्मा जी एवं योगेंद्र योगी जी के संयोजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
#कर्पूरीठाकुरजयंती
#सामाजिकन्याय
#कांग्रेस
#ओबीसी
#एससी
#दिल्लीकांग्रेस
Rahul Gandhi Govind Singh Dotasra Sachin Pilot K.C. Venugopal Rajasthan Congress Obc Vibhag INC OBC Department AICC Communications राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग Tika Ram Jully Dr. Udit Raj Rajsthan Obc Priyanka Gandhi Vadra

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..