दिनहाटा पश्चिम बंगाल17अगस्त24*आज आरजी टैक्स मामले को लेकर दिनहाटा अस्पताल के डॉक्टर भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
दिनहाटा पश्चिम बंगाल से रबीउल अली यूपीआजतक
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्देशानुसार आज आरजी टैक्स मामले को लेकर देश भर के अस्पतालों के साथ-साथ दिनहाटा अस्पताल के डॉक्टर भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. उनके मुताबिक वे आज आपातकालीन सेवाओं के अलावा कोई अन्य सेवाएं नहीं देंगे. दिनहाटा अस्पताल रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष और उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा। वह अचानक अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंचने पर मंत्री ने विभिन्न रोगी परिवारों से सेवाओं के बारे में पूछताछ की। वह अस्पताल अधीक्षक के घर भी गये और निर्देश दिया कि दिनहाटा अस्पताल की सेवाएं बंद नहीं होनी चाहिए और आम लोगों को पर्याप्त सुविधाएं मिलनी चाहिए. फिर वह बाहर चला गया. उन्होंने वहां जाकर देखा तो वहां मरीज भी थे और डॉक्टर भी उनकी देखभाल कर रहे थे. सेवा सामान्य देख वह अस्पताल से बाहर आ गये.
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर