चित्रकूट 28 अप्रैल* थाना पहाड़ी पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया
संवाददाता – चित्रकूट से व्यूरो चीफ़ श्री संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
चित्रकूट 28 अप्रैल* पहाड़ी चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर के मार्गदर्शन में उ0नि0 राहुल पाण्डेय तथा उनके हमराही द्वारा एसटी0नं0 101/2022 धारा 125 सीआरपीसी के वारण्टी अभियुक्त धीरज कुमार पुत्र छेदीलाल निवासी खरसेडा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*