October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

तमिलनाडु22अक्टूबर25* तमिलनाडु में बारिश का कहर! 5 जिलों में स्कूल बंद, मरीना बीच पर तूफान का खतरा

तमिलनाडु22अक्टूबर25* तमिलनाडु में बारिश का कहर! 5 जिलों में स्कूल बंद, मरीना बीच पर तूफान का खतरा

तमिलनाडु22अक्टूबर25* तमिलनाडु में बारिश का कहर! 5 जिलों में स्कूल बंद, मरीना बीच पर तूफान का खतरा

Tamilnadu Weather Update: तमिलनाडु में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चेन्नई, कांचीपुरम, वेल्लोर, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू जिलों में प्रशासन ने स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का आदेश दिया है।

मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटे तमिलनाडु और उसके आसपास के इलाकों के लिए बेहद अहम हैं।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में एक लो प्रेशर क्षेत्र (Low Pressure Area) बन गया है, जो धीरे-धीरे गहरे दबाव में तब्दील हो रहा है। इसके प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

विशेष रूप से चेन्नई के मरीना बीच और तटीय इलाकों में तेज हवाओं और तूफानी लहरों की चेतावनी जारी की गई है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है क्योंकि हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। तमिलनाडु सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन दलों को तैनात किया गया है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। चेन्नई के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।

चेन्नई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि शहर में करीब 250 से अधिक पंपिंग स्टेशन एक्टिव कर दिए गए हैं ताकि बारिश के पानी को जल्द से जल्द निकाला जा सके। वहीं, बिजली विभाग ने एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में सप्लाई अस्थायी रूप से बंद की है।

पड़ोसी राज्यों में भी असर

तमिलनाडु के अलावा केरल, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। केरल के तटीय जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, आंध्र के नेल्लोर और श्रीकाकुलम जिलों में प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। पुडुचेरी में भी समुद्र तटों पर लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है। पर्यटकों को अगले कुछ दिनों तक बीच एरिया में न जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी

IMD के मुताबिक, अगले तीन दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। यदि दबाव और गहराता है तो यह एक चक्रवाती तूफान का रूप भी ले सकता है। फिलहाल मौसम विभागने इसे “डीप डिप्रेशन” की श्रेणी में रखा है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। किसी भी आपात स्थिति में राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।

Taza Khabar