September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

तमिलनाडु 03सितम्बर 25के सेलम जिला के गांव में लोग पत्थरों से बने घरों में रह रहे हैं

तमिलनाडु 03सितम्बर 25के सेलम जिला के गांव में लोग पत्थरों से बने घरों में रह रहे हैं

तमिलनाडु 03सितम्बर 25के सेलम जिला के गांव में लोग पत्थरों से बने घरों में रह रहे हैं

तमिलनाडु में पी एम ए वाई विफल
सेलम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के सेलम जिला के गांव में लोग पत्थरों से बने घरों में रह रहे हैं। चटकी हुई छतें कभी भी मृत्यु का कारण बन सकती है। प्रधानमंत्री आवास योजना तमिलनाडु में विफल हो गई है। नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ) मांग करता है कि चटकी छतों में रहने वाले लोगों को पी एम ए वाई के तहत पक्की छत वाले आवास उपलब्ध कराए जाएं। योगेन्द्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ)