डॉक्टर पर मरीज का अटूट भरोसा ही,डॉक्टर को भगवान बना देता है-डॉ० अनुराग टंडन,
अगर मरीज का अटूट भरोसा डॉक्टर के हाथों पर हो जाए तो समझ लीजिए डॉक्टर के हाथों पर ब्रह्मा विराजमान हो जाते हैं इसका जीता जागता उदाहरण आज हमारे टंडन नर्सिंग होम एवं इशिता आई केयर सेंटर पर देखने को मिला।
आज स्वर्गीय अवधेश राय के खास करीबी विजय गुरु (उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय राय जी के मुंहबोले बड़े भाई), जिनकी एक आंख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, का बहुत ही जटिल ऑपरेशन बहुत ही अच्छे से संपन्न हो गया।
यह जटिल ऑपरेशन मैं अपनी इच्छा से बिल्कुल भी नहीं करना चाहता था मगर यह मरीज का मेरे हाथों पर अटूट विश्वास ही था जो मुझे यह काम करने के लिए प्रेरित किया और मुझे सफलता भी दिया।
इनका जटिल ऑपरेशन को पुतली फैलाने की रिंग लगाकर बड़े ही सरलता पूर्वक Zeiss Toric लेंस का प्रत्यारोपण किया गया, यह लेंस विश्व में सबसे बेहतरीन लेंसों में से एक है।
बाबा भोलेनाथ को इस ऑपरेशन को सफलता प्रदान करने के लिए कोटि-कोटि नमन।
संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक✍🏻

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):