*बिग ब्रेकिंग*
*डेहरी रोहतास से*
डेहरी रोहतास21अक्टूबर24*मुहूर्त कार्यालय के उद्घाटन पर भब्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*डेहरी शहर के मोहन विगहा में एक मनमोहक कार्यालय मुहूर्त का भव्य उद्घाटन बड़े ही हर्सोल्लास के साथ किया गया*
*रोहतास से संवादाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍🏻*
*इस मौके पर उपस्थित निशांत मिश्रा ने बताया कि उनकी दिल्ली ख्वाहिश है कि इस शहर को कुछ नया दे जो यहां के लोगों के लिए यादगार बन जाए यहां पर अच्छे गीत संगीत लगभग न के बराबर रह गया है उसे पुनः एक नया जीवन देना है हमने इसी मकसद से इस कार्यालय का उद्घाटन किया है यहां कोई भी आकर अपने सपनों को साकार कर सकता है यहां कोई भी आयोजन पर शहर वासी आर्केस्ट्रा बुक करा कर अपना प्रोग्राम कर सकते हैं,*
*इस प्रोग्राम में उपस्थित सिंगर निशांत मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा, विनोद शर्मा, राजेश कुमार, अनिल गुप्ता, पिंटू दिलवाले, कृष्ण गोयल, रमेश सिंह, अविनाश कुमार, राकेश कुमार,*
*सभी कलाकारों ने जी जान लगाकर इस आयोजन को बड़े ही खूबसूरती के साथ संपन्न किया इसमें शहर के वरिष्ठ लोगों से लेकर समाजसेवी लोग उपस्थित थे सभी लोगों ने कलाकारों के द्वारा पेश किए गए नेतृत्व को भरपूर मनोरंजन के साथ आनंद उठायें*
More Stories
अमेठी19अक्टूबर25*अमेठी दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम अलर्ट,
मथुरा19.10.2025*थाना माँट द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला