डेहरी रोहतास20सितम्बर25* आगामी दुर्गा पूजा उत्सव के मद्देनजर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।*
रोहताससे संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻
इस बैठक की अध्यक्षता डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी एसडीएम श्री निलेश कुमार ने की। बैठक में डेहरी के पुलिस उपाधीक्षक एसडीपीओ श्री अतुलेश झा, डेहरी नगर थाना के थाना अध्यक्ष श्री शिवेंद्र कुमार सहित पूजा समिति के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करना था। इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों को विभिन्न गाइडलाइनों से अवगत कराया गया। सबसे महत्वपूर्ण निर्देश के तौर पर डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा, आयोजकों को सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया।एसडीएम श्री निलेश कुमार ने सभी पूजा समितियों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ मिलकर त्यौहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करें। एसडीपीओ श्री अतुलेश झा ने कहा कि पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी से नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपेक्षा की जाती है।थाना अध्यक्ष श्री शिवेंद्र कुमार ने सभी पूजा समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा